Kartik Aaryan: लंदन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान जमकर नाचे कार्तिक आर्यन, शेयर किया वीडियो; यहां देखें
Kartik Aaryan At Coldplay Concert In London: इन दिनों कार्तिक आर्यन लंदन में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। बीते शनिवार की रात अभिनेता ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है।

विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय लंदन की सैर कर रहे हैं और भरपूर आनंद उठा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब एक्टर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो लंदन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान जोरदार डांस करते दिख रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए देखें वीडियो।

झूमते दिखे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो जोरदार डांस करते दिख रहे हैं। आपको बताते चलें कि अभिनेता लंदन के वेम्बली स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुए, जहां बैकग्राउंड में ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ गाना बज रहा है। इसके बीट पर कार्तिक झूमते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉन्सर्ट में मौजूद सभी दर्शक इस पल का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Deepika-Ranveer: सामने आया रणवीर-दीपिका की बेटी दुआ का चेहरा, किसी ने चुपके से बनाकर किया वायरल; भड़के यूजर्स
नेटिजंस ने कहा- बेस्ट लाइफ जीते हुए
अभिनेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी के सबसे अच्छे पलों को जीते हुए।' दूसरे यूजर ने कहा, 'उनकी खुशी और जोश का कोई ठिकाना नहीं है।' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'वो काफी खुश हैं और उन्हें देख उनके फैंस भी खुश।' इसके अलावा अन्य यूजर्स उनकी स्माइल की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ कॉन्सर्ट की।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें, तो वह इस समय अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता श्रीलीला के साथ भी एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसे लेकर दर्शकों में एक अलग उत्साह है। वहीं कार्तिक आर्यन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित 'नागजिला' में भी दिखेंगे, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।