Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के हाथ लगी इस निर्देशक की फिल्म, निभा सकते हैं वायुसेना पायलट की भूमिका
Kartik Aaryan: अभिनेता कार्तिक आर्यन को लेकर चर्चा है कि वे पर्दे पर वायुसेना पायलट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह किरदार वे निर्देशक शिमित अमिन की फिल्म में करेंगे।

विस्तार
अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में वायुसेना पायलट की भूमिका निभाते दिखेंगे। कार्तिक आर्यन के हाथ निर्देशक शिमित अमिन की फिल्म लगी है, जिसमें वे पायलट का रोल करेंगे।


शिमित के साथ कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म
शिमित अमिन के साथ कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म होगी। बता दें कि शिमित को 'अब तक छप्पन' और 'चक दे! इंडिया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कार्तिक और शिमित पिछले एक साल से बातचीत कर रहे थे। दोनों के बीच कई विषयों पर बातचीत चल रही थी। इसी बीच शिमित ने कार्तिक को 'कैप्टन इंडिया' के बारे में बताया। उन्हें यह कहानी काफी दिलचस्प लगी।
2026 में शूटिंग शुरू होने की संभावना
सूत्र ने आगे कहा, 'शिमित ने 'कैप्टन इंडिया' के लिए एक शानदार स्क्रीनप्लेय तैयार किया है। वे 2026 की पहली छमाही में कार्तिक के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। शिमित ने जब कार्तिक को फिल्म की कहानी सुनाई, तो एक्टर को भी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।

कब तक होगी रिलीज?
फिल्म की कहानी कथित तौर पर रियल लाइफ घटनाओं से प्रेरित है। शूटिंग भारत और मोरक्को में होगी। एक टीम ने लोकेशन फाइनल करने के लिए रेकी भी कर ली है। पहले, फिल्म निर्माता हंसल मेहता कथित तौर पर आरएसवीपी बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। फिल्म की शूटिंग मार्च से जुलाई 2026 तक निर्धारित है। यह 2027 की पहली छमाही में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की तैयारी में व्यस्त हैं।