{"_id":"67c93ec87ea3a1599a0e2f00","slug":"katrina-kaif-dance-on-sasural-genda-phool-video-goes-viral-2025-03-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: 'ससुराल गेंदा फूल' पर जमकर झूमीं कट्रीना कैफ, खूब वायरल हो रहा वीडियो","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: 'ससुराल गेंदा फूल' पर जमकर झूमीं कट्रीना कैफ, खूब वायरल हो रहा वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 06 Mar 2025 11:51 AM IST
सार
Katrina Kaif Dance: कटरीना कैफ ने एक शादी समारोह में बेहतरीन डांस किया है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यूजर उन्हें परफेक्ट बहू बुला रहे हैं।
विज्ञापन
कटरीना कैफ
- फोटो : instagram/katrinakaif
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस कर रही हैं। कटरीना ने ब्लू लहंगा पहनकर बेहतरीन डांस किया है। कटरीना अपने दोस्त की शादी में डांस कर रही हैं। वह डांस करते हुए काफी खुश हैं।
Trending Videos
कटरीना कैफ ने किया बेहतरीन डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना कैफ 'दिल्ली 6' फिल्म के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर अपनी सहेलियों के साथ मिलकर बेहतरीन डांस कर रही हैं। डांस करते हुए कटरीना मुस्कुरा रही हैं और चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं। कटरीना के फैंस कटरीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह उन्हें 'परफेक्ट बहू' बुला रहे हैं। अभिनेता विक्की कौशल से शादी के बाद कटरीना कैफ पंजाबी पहनावा और परंपरा को अपना रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Namastey London Re-release: इस तारीख को री-रिलीज होगी अक्षय-कटरीना की 'नमस्ते लंदन', फैंस हुए उत्साहित
वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना कैफ 'दिल्ली 6' फिल्म के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर अपनी सहेलियों के साथ मिलकर बेहतरीन डांस कर रही हैं। डांस करते हुए कटरीना मुस्कुरा रही हैं और चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं। कटरीना के फैंस कटरीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह उन्हें 'परफेक्ट बहू' बुला रहे हैं। अभिनेता विक्की कौशल से शादी के बाद कटरीना कैफ पंजाबी पहनावा और परंपरा को अपना रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Namastey London Re-release: इस तारीख को री-रिलीज होगी अक्षय-कटरीना की 'नमस्ते लंदन', फैंस हुए उत्साहित
कटरीना कैफ
- फोटो : instagram/katrinakaif
महाकुंभ पहुंची कटरीना कैफ
हाल ही में कटरीना कैफ को प्रयागराज के महाकुंभ में देखा गया था। कटरीना कैफ महाकुंभ जाकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं और गंगा आरती की। वह अपनी सासू मां के साथ गईं थीं।
यह खबर भी पढ़ें: Udta Punjab: शुरू हुआ 'उड़ता पंजाब' के सीक्वल पर काम, ये अभिनेता निभाएगा अहम रोल
हाल ही में कटरीना कैफ को प्रयागराज के महाकुंभ में देखा गया था। कटरीना कैफ महाकुंभ जाकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं और गंगा आरती की। वह अपनी सासू मां के साथ गईं थीं।
यह खबर भी पढ़ें: Udta Punjab: शुरू हुआ 'उड़ता पंजाब' के सीक्वल पर काम, ये अभिनेता निभाएगा अहम रोल
कटरीना का काम
बीते दिन खबर आई थी कि कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' दोबारा री-रिलीज होने वाली है। यह फिल्म होली के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं। हाल ही में कटरीना कैफ 'मेरी क्रिसमस' फिल्म में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति थे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। कटरीना की अगली फिल्म कौन सी है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
बीते दिन खबर आई थी कि कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' दोबारा री-रिलीज होने वाली है। यह फिल्म होली के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं। हाल ही में कटरीना कैफ 'मेरी क्रिसमस' फिल्म में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति थे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। कटरीना की अगली फिल्म कौन सी है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।