{"_id":"68f09d25ed7e655ad605468e","slug":"kiku-sharda-returns-the-great-indian-kapil-show-november-shoot-confirmed-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जल्द शुरू होगा कपिल शर्मा शो का नया सीजन, नहीं दिखेंगे कीकू शारदा? मामले पर कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
जल्द शुरू होगा कपिल शर्मा शो का नया सीजन, नहीं दिखेंगे कीकू शारदा? मामले पर कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 16 Oct 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Kiku Sharda on Exiting Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कीकू शारदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा शो को लेकर बात की है। साथ ही खुद के शो छोड़ने को लेकर भी उन्होंने अपना रुख साफ किया है।

कीकू शारदा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
कॉमेडी इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे कीकू शारदा इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। पिछले दिनों शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आए कॉमेडियन ने कपिल शर्मा शो के नए सीजन पर अपडेट दिया है। उन्होंने खुद के शो छोड़ने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया है। क्या कुछ कहा है कीकू ने, चलिए आपको बताते हैं।
कीकू ने कपिल शर्मा शो पर की बात
कीकू शारदा ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत करते हुए पुष्टि की है कि लोकप्रिय शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू होने वाली है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि कीकू शो छोड़ देंगे, लेकिन अभिनेता ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि उनका शो और टीम के साथ जुड़ाव अब भी मजबूत है। किकु शारदा ने कहा, 'हम जल्दी ही शूटिंग शुरू करेंगे। टेलीविजन पर इसका प्रसारण कब होगा, इसका अभी तक कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन यह नवंबर में किसी समय आ सकता है।'
यह खबर भी पढ़ें: 'राइज एंड फॉल' फिनाले में भोजपुरी स्टार पवन सिंह लगाएंगे तड़का, धनश्री वर्मा-आकृति नेगी संग किया रोमांटिक डांस
'राइज एंड फॉल' में नजर आए कीकू
कीकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' और अशनीर गोवर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो में अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हालांकि वह कुछ समय के लिए शो में भाग लेने के लिए लॉक थे, लेकिन बाहर आने पर उन्हें पता चला कि उनके शो छोड़ने की अफवाहें फैल गई थीं। कीकू ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लोग इतने परेशान थे, और मैं खुद भी नहीं जानता था कि यह अफवाह कैसे फैल गई। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं शो छोड़ दूंगा। मैं 13 साल से कपिल के साथ काम कर रहा हूं और मुझे यह शो बेहद पसंद है। मैंने कई काम ठुकरा दिए सिर्फ इस शो का हिस्सा बनने के लिए और मैं कभी इसे नहीं छोड़ूंगा। मंच पर जाकर मजाक करना, लोगों और सेलिब्रिटीज से खुलकर बात करना—यह मजा कुछ ऐसा है जो मैं छोड़ नहीं सकता।'
शो के अनुभव पर क्या बोले कीकू?
कीकू ने बताया कि 'राइज एंड फॉल' में भाग लेते हुए उन्हें एक अलग तरह का रचनात्मक अनुभव मिला। उन्होंने कहा, 'वीकेंड्स कभी-कभी काफी तनावपूर्ण हो जाते हैं, लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और कई चीजों पर लड़ाई होती है। इस समय कॉमेडी एक राहत देती है और ज्यादा मनोरंजन जोड़ती है। जब मैं परफॉर्म करता हूं, मैं खुद को स्वतंत्र महसूस करता हूं और जब दर्शक देखते हैं, तो उन्हें भी वही अनुभव होता है। यह एक सुंदर आदान-प्रदान है, और यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।'

Trending Videos
कीकू ने कपिल शर्मा शो पर की बात
कीकू शारदा ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत करते हुए पुष्टि की है कि लोकप्रिय शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू होने वाली है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि कीकू शो छोड़ देंगे, लेकिन अभिनेता ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि उनका शो और टीम के साथ जुड़ाव अब भी मजबूत है। किकु शारदा ने कहा, 'हम जल्दी ही शूटिंग शुरू करेंगे। टेलीविजन पर इसका प्रसारण कब होगा, इसका अभी तक कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन यह नवंबर में किसी समय आ सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: 'राइज एंड फॉल' फिनाले में भोजपुरी स्टार पवन सिंह लगाएंगे तड़का, धनश्री वर्मा-आकृति नेगी संग किया रोमांटिक डांस
'राइज एंड फॉल' में नजर आए कीकू
कीकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' और अशनीर गोवर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो में अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हालांकि वह कुछ समय के लिए शो में भाग लेने के लिए लॉक थे, लेकिन बाहर आने पर उन्हें पता चला कि उनके शो छोड़ने की अफवाहें फैल गई थीं। कीकू ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लोग इतने परेशान थे, और मैं खुद भी नहीं जानता था कि यह अफवाह कैसे फैल गई। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं शो छोड़ दूंगा। मैं 13 साल से कपिल के साथ काम कर रहा हूं और मुझे यह शो बेहद पसंद है। मैंने कई काम ठुकरा दिए सिर्फ इस शो का हिस्सा बनने के लिए और मैं कभी इसे नहीं छोड़ूंगा। मंच पर जाकर मजाक करना, लोगों और सेलिब्रिटीज से खुलकर बात करना—यह मजा कुछ ऐसा है जो मैं छोड़ नहीं सकता।'
शो के अनुभव पर क्या बोले कीकू?
कीकू ने बताया कि 'राइज एंड फॉल' में भाग लेते हुए उन्हें एक अलग तरह का रचनात्मक अनुभव मिला। उन्होंने कहा, 'वीकेंड्स कभी-कभी काफी तनावपूर्ण हो जाते हैं, लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और कई चीजों पर लड़ाई होती है। इस समय कॉमेडी एक राहत देती है और ज्यादा मनोरंजन जोड़ती है। जब मैं परफॉर्म करता हूं, मैं खुद को स्वतंत्र महसूस करता हूं और जब दर्शक देखते हैं, तो उन्हें भी वही अनुभव होता है। यह एक सुंदर आदान-प्रदान है, और यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।'