{"_id":"68f091df462bd8ff150d2f48","slug":"rohtak-asi-suicide-case-bring-my-father-daughter-fainted-after-seeing-suicide-note-and-story-of-his-suicide-2025-10-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ASI Suicide Case: 'मेरे पापा को लेकर आओ...', यह कह बेहोश हुई बेटी; एएसआई के सुसाइड नोट और खुदकुशी की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ASI Suicide Case: 'मेरे पापा को लेकर आओ...', यह कह बेहोश हुई बेटी; एएसआई के सुसाइड नोट और खुदकुशी की कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, रोहतक
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:26 PM IST
सार
जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में शोक है। रविवार को ही संदीप अपने घर आए थे लेकिन मंगलवार को उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
विज्ञापन

Rohtak ASI Suicide
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मेरे पापा को लेकर आओ। यूं छोड़कर क्यों चले गए। बुधवार को लाढ़ौत गांव पहुंची 14 साल की बेटी रूपक चीख-चीखकर यह कह रही थी। परिवार की महिलाओं ने जब तक उसे संभाला, वह बेहोश हो गई। किसी तरह पानी पिलाकर परिजन होश में लेकर आए। वहीं संदीप लाठर की बहनों के भी आंसू नहीं थम रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे तीन गाड़ियों में रोहतक से संदीप की पत्नी, बहनें व बेटियां लाढ़ौत गांव में पहुंचीं। मुख्यमंत्री नायब सैनी से एक बहन ने सवाल किया। सीएम साहब, न्याय चाहिए।
Trending Videos

संदीप के परिजनों से मिलने पहुंचे इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हुड्डा के जाते ही पहुंचे अभय
भूपेंद्र हुड्डा 4:30 बजे लाढ़ौत पहुंचे और एएसआई संदीप की मौत पर परिवार को सांत्वना दी। वह आधा घंटा गांव में रहे। जैसे ही उनकी गाड़ी रवाना हुई, तुरंत इनेलो नेता अभय चौटाला का काफिला पहुंच गया। उन्होंने भी परिवार का ढांढस बंधाया।
भूपेंद्र हुड्डा 4:30 बजे लाढ़ौत पहुंचे और एएसआई संदीप की मौत पर परिवार को सांत्वना दी। वह आधा घंटा गांव में रहे। जैसे ही उनकी गाड़ी रवाना हुई, तुरंत इनेलो नेता अभय चौटाला का काफिला पहुंच गया। उन्होंने भी परिवार का ढांढस बंधाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम के निर्देश पर परिजनों को समझाने पहुंचे ओएसडी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो बार गांव में आए ओएसडी
सीएम के आश्वासन के बाद भी परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा गांव में आए। परिजनों से दो दौर की बातचीत की। एसडीएम आशीष व एएसपी शशि शेखर भी साथ रहे। देर रात तक परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुआ।
सीएम के आश्वासन के बाद भी परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा गांव में आए। परिजनों से दो दौर की बातचीत की। एसडीएम आशीष व एएसपी शशि शेखर भी साथ रहे। देर रात तक परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुआ।

पिता का शव देखने के बाद बदहवास बेटी रुपक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
संदीप की आत्महत्या से जुलाना में छाया मातम
जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी संदीप की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में शोक है। रविवार को ही संदीप अपने घर आए थे लेकिन मंगलवार को उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। परिजनों ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए।
जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी संदीप की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में शोक है। रविवार को ही संदीप अपने घर आए थे लेकिन मंगलवार को उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। परिजनों ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए।
विज्ञापन

rohtak asi sandeep kumar
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यह था पूरा मामला
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे हवलदार सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट और इससे पहले बनाए गए वीडियो में संदीप ने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया। कहा, भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने खुदकुशी की थी।
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे हवलदार सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट और इससे पहले बनाए गए वीडियो में संदीप ने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया। कहा, भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने खुदकुशी की थी।