Ganpati Darshan: गणपति दर्शन के लिए कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पहुंचे टी-सीरीज के ऑफिस, जैकी ने बांटा प्रसाद
Ganpati Darshan at T-Series Office: गणेश चतुर्थी समारोह के समापन पर कई हस्तियां टी-सीरीज के ऑफिस में गणपति दर्शन के लिए पहुंचीं। सभी ने यहां पूजा अर्चना की है।
विस्तार
कार्तिक आर्यन सफेद शर्ट पहने टी-सीरीज के ऑफिस में नजर आए। उन्होंने बप्पा को फूल अर्पित किए और आशीर्वाद लिया। पुजारी ने उन्हें टीका लगाया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कृति सेनन टी-सीरीज के ऑफिस में आयोजित पूजा में शामिल हुईं। उन्होंने बप्पा को पुष्प अर्पित किए और आशीर्वाद लिया। एक्ट्रेस ने पूजा के बाद अपने फैंस के साथ सेल्फी ली। उन्होंने सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन अनारकली सूट पहना हुआ था। कृति सेनन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है 'चश्मा लगा के बप्पा के दर्शन, वाह।'
अभिनेता जैकी श्रॉफ भी टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे। वह अपने साथ एक गमला भी लाए। उन्होंने बप्पा के दर्शन किए। पूजा के बाद जैकी ने मीडिया वालों को प्रसाद बांटा और उन्हें पोज दिए। इस मौके पर जैकी ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी।
कलाकारों ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
अभिनेता वरुण धवन, रोहित सराफ, ओरी, शान, सुनील ग्रोवर, भूमि पेडनेकर और रणदीप हुडा ने बप्पा का आशीर्वाद लिया।
कृति सेनन की कई फिल्में अभी पाइपलाइन में हैं। वो आनंद एल राय की 'तेरे इश्क में' में धनुष के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होनी है। इसके अलावा वो 'कॉकटेल 2' की भी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वह फरहान अख्तर की 'डॉन 3' का हिस्सा हो सकती हैं।
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे होंगी। इसका निर्देशन समीर विद्वान्स ने किया है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी अभिनय किया है। फिल्म 2026 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।