रात के दो बजे कृति सेनन को आया इस अभिनेता का फोन, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं सो रही थी और अनजान नंबर…’
Kriti Sanon: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 'टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल' शो में एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रात के दो बजे एक एक्टर का फोन आया और वो हैरान हो गईं।
विस्तार
अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की वजह से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने 'टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल' में बताया कि बॉलीवुड के एक चर्चित अभिनेता ने उन्हें रात के दो बजे फोन किया, तो वो चौंक गई थीं। जानिए आखिर किस अभिनेता का अभिनेत्री ने किया जिक्र।
ऋतिक रोशन की दीवानी हैं कृति सेनन
कृति सेनन ने शो में कहा, ‘एकमात्र व्यक्ति जिसके पोस्टर मेरे कमरे में रहे हैं, वह ऋतिक रोशन हैं। जब फिल्म 'हीरोपंती' रिलीज हुई थी, मुझे याद है कि टाइगर श्रॉफ ने उनके लिए विशेष रूप से एक स्क्रीनिंग रखी थी, और मुझे इसके बारे में पता नहीं था। मैं सो रही थी, और रात के 2 बजे, मेरा फोन बजा, और वह एक अनजान नंबर था।’
यह खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग पर भड़कीं गर्लफ्रेंड, फरहाना भट्ट की लगा दी क्लास
आधी रात ऋतिक रोशन ने किया फोन
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं ट्रूकॉलर पर गई, तो पता चला कि ऋतिक रोशन कॉल कर रहे हैं। मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि वो क्यों कॉल कर रहे हैं। फिर मैंने सुबह होने का इंतजार किया और उन्हें वापस कॉल किया।’
यह खबर भी पढ़ें: ऐसी फिल्म जिसने रातों रात दिव्या दत्ता को दिलाया स्टारडम, शब्बो के रोल से पूरा हुआ एक्ट्रेस का बरसों का सपना
फिल्म 'तेरे इश्क में' के बारे में
फिल्म 'तेरे इश्क में' एक इमोशनल लव स्टोरी है। 'तेरे इश्क' की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। इसका निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है। 'तेरे इश्क में' को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म के गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है।