{"_id":"686c98b8a931b9e373093350","slug":"kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-smriti-irani-returns-as-tulsi-virani-first-promo-out-now-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: फिर लौट आईं 'तुलसी वीरानी', स्मृति ईरानी के फर्स्ट लुक वाला प्रोमो आया सामने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: फिर लौट आईं 'तुलसी वीरानी', स्मृति ईरानी के फर्स्ट लुक वाला प्रोमो आया सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
Smriti Irani As Tulsi Virani: स्मृति ईरानी एक बार फिर 25 साल बाद अपने आइकॉनिक किरदार तुलसी के रूप में वापसी करने जा रही हैं। उनके फर्स्ट लुक का प्रोमो भी अब आ चुका है।

स्मृति ईरानी
- फोटो : इंस्टाग्राम- @starplus
विस्तार
टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे आइकॉनिक बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर पर्दे पर लौट आई हैं। जी हां, 25 साल बाद स्मृति ईरानी अपने सबसे चर्चित किरदार में वापसी कर रही हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो और फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
तुलसी के लुक ने लूट लिया दिल
प्रोमो में जैसे ही स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के अंदाज में एक बार फिर तुलसी को जल चढ़ाते हुए नजर आईं। फैंस काफी खुश हो गए वर्षों बाद उनके उसी अंदाज को देखकर। मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि 29 जुलाई से शो रात 10:30 बजे आएगा। इसी प्रोमो पर एक यूजर ने लिखा, 'बचपन वापस आ गया।' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'ओजी लौट आए हैं।'
ये खबर भी पढ़ें: Aaliyah Kashyap: 6 महीने बाद अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने की दोबारा शादी, पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस
अनुपमा से तुलना, फैंस की नई डिमांड
इंटरनेट पर तुलसी की वापसी से एक और दिलचस्प बहस शुरू हो गई है- ‘अनुपमा बनाम तुलसी’। कई यूजर्स का मानना है कि तुलसी की वापसी के बाद अब अनुपमा को बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'अब अनुपमा को रिप्लेस कर दो, इस शो को प्राइम टाइम पर लाओ।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अनुपमा का बुरा दौर शुरू हो गया है।'
OTT पर भी दिखाया जाएगा शो
इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। 29 जुलाई से ये शो लाइव होगा। दर्शकों को अब हर हफ्ते टीवी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वो जब चाहें तब इसे देख सकेंगे। मेकर्स की इस नई रणनीति को काफी सराहा जा रहा है।
कुछ चेहरे नहीं होंगे वापसी में शामिल
जहां एक ओर शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और अपरा मेहता जैसे पुराने सितारे वापसी कर रहे हैं, वहीं कुछ कलाकार अब हमारे बीच नहीं हैं। सुधा शिवपुरी (बा), समीर शर्मा, नरेंद्र झा और इंदर कुमार जैसे कलाकारों की कमी इस बार शो में महसूस की जाएगी। हालांकि शो की स्क्रिप्ट को नए कलाकारों और पुराने किरदारों के संतुलन से रचा गया है, जिससे दर्शकों को फिर से वही अनुभव मिल सके जो कभी उन्होंने पहले सीजन में महसूस किया था।
विज्ञापन

Trending Videos
तुलसी के लुक ने लूट लिया दिल
प्रोमो में जैसे ही स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के अंदाज में एक बार फिर तुलसी को जल चढ़ाते हुए नजर आईं। फैंस काफी खुश हो गए वर्षों बाद उनके उसी अंदाज को देखकर। मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि 29 जुलाई से शो रात 10:30 बजे आएगा। इसी प्रोमो पर एक यूजर ने लिखा, 'बचपन वापस आ गया।' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'ओजी लौट आए हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Aaliyah Kashyap: 6 महीने बाद अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने की दोबारा शादी, पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस
अनुपमा से तुलना, फैंस की नई डिमांड
इंटरनेट पर तुलसी की वापसी से एक और दिलचस्प बहस शुरू हो गई है- ‘अनुपमा बनाम तुलसी’। कई यूजर्स का मानना है कि तुलसी की वापसी के बाद अब अनुपमा को बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'अब अनुपमा को रिप्लेस कर दो, इस शो को प्राइम टाइम पर लाओ।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अनुपमा का बुरा दौर शुरू हो गया है।'
OTT पर भी दिखाया जाएगा शो
इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। 29 जुलाई से ये शो लाइव होगा। दर्शकों को अब हर हफ्ते टीवी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वो जब चाहें तब इसे देख सकेंगे। मेकर्स की इस नई रणनीति को काफी सराहा जा रहा है।
कुछ चेहरे नहीं होंगे वापसी में शामिल
जहां एक ओर शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और अपरा मेहता जैसे पुराने सितारे वापसी कर रहे हैं, वहीं कुछ कलाकार अब हमारे बीच नहीं हैं। सुधा शिवपुरी (बा), समीर शर्मा, नरेंद्र झा और इंदर कुमार जैसे कलाकारों की कमी इस बार शो में महसूस की जाएगी। हालांकि शो की स्क्रिप्ट को नए कलाकारों और पुराने किरदारों के संतुलन से रचा गया है, जिससे दर्शकों को फिर से वही अनुभव मिल सके जो कभी उन्होंने पहले सीजन में महसूस किया था।