इलैयाराजा को मिलेगा पद्मपाणि अवॉर्ड, अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होंगे संगीतकार
Ilaiyaraaja Padmapani Award: संगीत जगत के प्रमुख नामों में शामिल संगीतकार इलैयाराजा को अब एक और सम्मान मिलने जा रहा है। जानिए कब और कहां मिलेगा ये सम्मान…
विस्तार
दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा के करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आगामी अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एआईएफएफ) 2026 में इलैयाराजा को पद्मपानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा खुद आयोजकों की ओर से की गई है। वार्षिक फिल्म महोत्सव 28 जनवरी से 4 फरवरी तक छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित किया जाएगा।
28 जनवरी को उद्घाटन समारोह में दिया जाएगा सम्मान
इस बात की जानकारी देते हुए आयोजकों की ओर से बताया गया कि संगीतकार इलैयाराजा को 28 जनवरी को महोत्सव के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों, विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। फिल्म समीक्षक लतिका पडगांवकर (अध्यक्ष), निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, सुनील सुकथंकर और चंद्रकांत कुलकर्णी की समिति ने इलैयाराजा को इस पुरस्कार के लिए चुना है।
इन्हें भी मिल चुका है यह सम्मान
इस सम्मान में इलैयाराजा को पद्मपानी स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इलैयाराजा से पहले गीतकार जावेद अख्तर, अनुभवी निर्देशक-लेखक साईं परांजपे और अभिनेता ओम पुरी जैसे दिग्गजों को ये सम्मान प्राप्त हो चुका है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘मैं खुद को सुपरस्टार बनाने में नहीं लगा’, इमरान खान ने बताया कैसे हुई ‘हैप्पी पटेल’ में एंट्री
करियर में सात हजार से ज्यादा गाने बना चुके हैं इलैयाराजा
इलैयाराजा की बात करें तो पांच दशकों से भी लंबे करियर में उन्होंने 1,500 से अधिक फिल्मों के लिए 7,000 से अधिक गाने और संगीत तैयार किए हैं। तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और मराठी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों में इलैयाराजा ने संगीत दिया है।