मां महिमा के साथ स्पॉट हुईं अर्याना चौधरी; खूबसूरती पर फिर मर-मिटे यूजर्स; लोगों ने यूं किया रिएक्ट
Mahima Choudhary Daughter Aryana: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी हाल ही में पैपराजी के कैमरों में स्पॉट हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनकी सादगी और खूबसूरती के चर्चे होने लगे।
विस्तार
बॉलीवुड में जितनी चर्चा सितारों की होती है, उतनी ही सुर्खियां अब उनके बच्चों की भी बनने लगी हैं। आज हर कोई जानना चाहता है कि कौन सा स्टारकिड फिल्मों में कदम रखने वाला है या किसका लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है। ऐसे में इन दिनों चर्चा में हैं 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी, जिनकी खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी है।
लोगों ने कहा- मां की तरह ग्रेसफुल
फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं महिमा चौधरी अब अपनी बेटी की वजह से फिर से लाइमलाइट में हैं। अर्याना को जब भी कैमरे ने स्पॉट किया है, लोगों की निगाहें उन पर थम सी गईं। उनकी मुस्कान और आंखों की चमक बिल्कुल अपनी मां जैसी लगती है। अर्याना को देखकर कई लोगों को उनके चेहरे पर मासूमियत नजर आती है। कुछ ऐसे ही कमेंट्स अब उनके हालिया वीडियो पर भी आ रहे हैं।
कैजुअल लुक में भी स्टाइल आइकॉन
हाल ही में अर्याना अपनी मां के साथ मुंबई में एक इवेंट पर नजर आईं। उन्होंने सिंपल लेकिन स्टाइलिश कैजुअल लुक कैरी किया था, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। कई लोगों ने उनकी खूबसूरती को देखकर दिल वाले इमोजी बनाए। वहीं कई लोगों ने उन्हें मां महिमा की एकदम कार्बन कॉपी बताया।
स्टारकिड्स में अर्याना ने बनाई पहचान
बॉलीवुड में जहां न्यासा देवगन, राशा थडानी, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे स्टारकिड्स अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए जाने जाते हैं, वहीं अर्याना चौधरी अपनी सादगी और नैचुरल चार्म से सबका दिल जीत रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी 'द ताज स्टोरी' की चमक, जानें मंगलवार को फिल्म की कमाई
अर्याना का परिवार और बचपन
अर्याना का जन्म 10 जून 2007 को हुआ था। महिमा चौधरी ने 2006 में जाने-माने आर्किटेक्ट बोबी मुखर्जी से शादी की थी, जिसके एक साल बाद अर्याना ने जन्म लिया। अब 17 साल की अर्याना अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग और मीडिया इवेंट्स में भी नजर आने लगी हैं।
फिल्मों में आने को लेकर क्या कहा अर्याना ने?
कुछ समय पहले जब अर्याना अपनी मां के साथ एक फिल्म इवेंट में पहुंची थीं, तब पहली बार उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भी अपनी मां की तरह फिल्मों में आना चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 'हां, बिल्कुल। मैं मम्मी को देखकर बड़ी हुई हूं और वो मेरे लिए एक इंस्पिरेशन हैं।' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे वो किसी सुपरस्टार के साथ रहती हैं, जो उनकी मां भी हैं।