Mohanlal: मोहनलाल ने की सेना प्रमुख से मुलाकात; बोले- ‘सम्मान पाकर अच्छा लगा, 16 साल से सेना का हिस्सा हूं’
Mohanlal Meeting With Army Chief: दादासाहब फाल्के सम्मान विजेता अभिनेता मोहनलाल ने सेना प्रमुख से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया सेना प्रमुख से किन मुद्दों पर हुई बात?
विस्तार
अभिनेता मोहनलाल को हाल ही में दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब अभिनेता ने आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अभिनेता ने इसे अपने लिए सम्मान की बात बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख से उनकी क्या बात हुई।
टीए बटालियन को लेकर की बात
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिनेता मोहनलाल ने कहा कि सेना प्रमुख से प्रशंसा पाना एक बड़ी उपलब्धि और सम्मान की बात है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी इसका एक कारण है। हमारी मुलाकात अच्छी रही और हमने एक छोटा सा लंच भी किया। यह सेना के जवानों की तरफ से एक बड़ा सम्मान है। एक्टर ने कहा कि मैं भी पिछले 16 साल से इस सेना का हिस्सा रहा हूं। हमने इस बारे में बातचीत की कि कैसे टीए बटालियन में और अधिक दक्षता लाई जाए और हम देश के लिए क्या कर सकते हैं।
#WATCH | Delhi: After meeting Army chief, actor and Lt Col in Territorial Army, Mohanlal says, "It is a great recognition and so much honour to receive commendation from the Army Chief. Dadasaheb Phalke award is also one of the reasons. So, we had a good meeting and we also had a… pic.twitter.com/PHnm5oSEfY
— ANI (@ANI) October 7, 2025
सेना पर आधारित फिल्मों में काम करने की जताई इच्छा
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक्टर मोहनलाल ने आगे बताया कि वह भारतीय सेना पर केंद्रित और भी फिल्मों में काम करने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि इससे पहले मलयालम सुपरस्टार को शनिवार को तिरुवनंतपुरम में 'मलयालम वनोलम लालसालम' कार्यक्रम में उनकी उपलब्धि के लिए केरल सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मोहनलाल को केरल सरकार की ओर से कवि प्रभा वर्मा द्वारा लिखित एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।