सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Palak muchhal shares an updates after smriti and palash wedding postponed know the details

पलाश और स्मृति की शादी टलने के बाद पलक मुछाल की आई पहली प्रतिक्रिया, गायिका ने किया ये खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Mon, 24 Nov 2025 11:08 PM IST
सार

Palak Muchhal On Smriti-Palash Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थीं। लेकिन ये शादी अचानक टाल दी गई थी। अब इस पर गायिका पलक मुछाल ने प्रतिक्रिया दी है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

विज्ञापन
Palak muchhal shares an updates after smriti and palash wedding postponed know the details
पलक मुछाल और पलाश-स्मृति - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी, पहले 23 नवंबर को होनी थी। हालांकि स्मृति के परिवार में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के कारण इस शादी को टाल दिया गया था। अब पलाश की बहन और गायिका पलक मुछाल ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं कि सिंगर ने क्या कहा।

Trending Videos


गायिका ने लोगों से की अपील
मशहूर गायिका पलक मुछाल ने आज सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर पलाश-स्मृति की शादी के टलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण, स्मृति और पलाश की शादी स्थगित कर दी गई है। हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील समय में परिवारों की निजता का सम्मान करें।'
विज्ञापन
विज्ञापन





शादी के जश्न के बीच टली थी शादी
आपको बताते चलें कि पलाश और स्मृति की शादी का जश्न अपने चरम पर था। दोनों के हल्दी, मेंहदी और संगीत के फोटोज-वीडियो सोशल मीडिय पर सामने आ रहे थे। हालांकि, अचानक स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की खबर आई और शादी को टाल दिया गया। क्रिकेटर के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह स्थिति और बिगड़ गई थी। उन्होंने बताया, 'आज सुबह जब स्मृति के पिता नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। हमने थोड़ा इंतजार किया, सोचा कि वह ठीक हो जाएंगे। लेकिन जब उनकी हालत और बिगड़ गई, तो हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां वो डॉक्टरों की निगरानी में है।' इसके बाद डॉक्टर्स ने भी उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था। अब स्मृति के पिता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: Dharmendra: ‘एक सिनेमाई युग का अंत हो गया’, राष्ट्रपति से लेकर सेलेब्स तक ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

पलाश भी अस्पताल में भर्ती
इसके बाद सोमवार को खबर आई कि मंधाना के होने वाले पति पलाश मुछाल की भी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed