सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Palash Muchhal Cousin Reposts Videos From Haldi Ceremony Users Ask About Music Composer Marriage

कजिन ने स्मृति-पलाश की हल्दी फंक्शन से जुड़े वीडियो दोबारा पोस्ट किए, क्या शादी को लेकर दिया बड़ा हिंट?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 28 Nov 2025 04:05 PM IST
सार

Palash Muchhal-Smriti Mandhana Controversy: पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टलने पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच पलाश की कजिन ने हल्दी फंक्शन के वीडियो पोस्ट करके शादी को लेकर क्या कोई हिंट दिया है? 

विज्ञापन
Palash Muchhal Cousin Reposts Videos From Haldi Ceremony Users Ask About Music Composer Marriage
पलाश और स्मृति मंधाना - फोटो : इंस्टाग्राम@pahini21
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी जब से टली है, तब से तमाम तरह की बातें चर्चा में हैं। म्यूजिक कंपोजर पलाश को लेकर एक कथित भी सामने आई, जिसके बाद उन पर चीटिंग के आरोप लगे। इस हंगामे के बीच पलाश की कजिन ने मेहंदी के वीडियो दोबारा पोस्ट किए हैं। वीडियो देखकर यूजर्स ने पलाश और स्मृति की शादी को लेकर सवाल पूछ लिए? 

Trending Videos


हल्दी और शादी से जुड़े फंक्शन देखकर यूजर्स ने पूछा सवाल? 
पलाश की कजिन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी और उसके बाद कुछ कुछ फंक्शन की वीडियो पोस्ट की हैं। एक वीडियो हल्दी का है। जिसमें पलाश नाच रहा है। दूसरा वीडियो एक क्रिकेट मैच का है, जाे पलाश और स्मृति ने टीम बनाकर खेला था। इन वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्शन दिया और पलाश और स्मृति की शादी को लेकर सवाल किया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘शादी होगी न दोनों की,  हम इंतजार कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आप लोग स्मृति और पलाश को कहो कि सच जल्दी बताएं।’ इसी तरह से कई सवाल यूजर्स ने पलाश और स्मृति की शादी को लेकर पूछे हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Neeti Tak (@pahini21)




पलाश की मां ने भी दिया था बयान
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से की गई बातचीत में पलाश की मां अमिता मुछाल ने कहा, ‘स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं। पलाश ने हमेशा अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखा था। मैंने स्मृति के लिए खास वेलकम की तैयारी भी की थी। सब ठीक हो जाएगा, शादी जल्द होगी।'  
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Neeti Tak (@pahini21)




ये खबर भी पढ़ें: Palash Muchhal: नंदिका का पलाश के साथ नाम जुड़ने पर दोस्त ने तोड़ी चुप्पी, शादी टलने पर कही बड़ी बात 

 




पलाश और स्मृति का बयान नहीं आया सामने

शादी टलने और कथित चैट के बाद स्मृति और पलाश का कोई बयान सामने नहीं आया है। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं। लेकिन पुरानी तस्वीरें अब भी मौजूद हैं। बताते चलें कि 23 नवंबर को क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी होनी थी। लेकिन उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। अब स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। इसी बीच पलाश भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी बहन और सिंगर पलक को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया था। पलाश को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इन सब बातों के बीच एक कथित चैट भी वायरल हुईं, जिसमें पलाश किसी मैरी डिकोस्टा नाम की लड़की से फ्लर्ट कर रहे हैं। बाद में एक कोरियोग्राफर नंदिका के साथ भी पलाश का नाम जोड़ा गया। लेकिन इस पूरे मामले में मैरी डिकोस्टा और नंदिका की दोस्त ने सफाई दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed