सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Palash Muchhal files Defamation Case Against Vidnyan Mane and Deleted Social Media Posts With Smriti Mandhana

विज्ञान माने पर मानहानि केस करने के बाद पलाश मुछाल का एक और फैसला; स्मृति मंधाना से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट किए

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 25 Jan 2026 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Palash Muchhal Controversy: हाल ही में स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश मुछाल पर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद कंपोजर पलाश ने विज्ञान पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोका है। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्मृति मंधाना से जुड़ी पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं।

Palash Muchhal files Defamation Case Against Vidnyan Mane and Deleted Social Media Posts With Smriti Mandhana
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पलाश मुछाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नवंबर में क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी शादी होने वाली थी। मगर, ठीक आयोजन के दिन यह शादी टूट गई। स्मृति के पिता की खराब तबीयत के चलते शादी टली थी। बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में कई अन्य वजहों का दावा किया गया। एक कोरियोग्राफर के साथ पलाश की चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए थे। अब एक बार फिर यह मामला खबरों में आ गया है। स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त और फाइनेंसर विज्ञान माने ने पलाश पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद पलाश ने भी विज्ञान पर मानहानि का मुकदमा ठोकने की जानकारी दी। अब उन्होंने एक और फैसला लिया है।

Trending Videos


पलाश ने हटाए स्मृति से संबंधित पोस्ट
स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद भी पलाश के इंस्टाग्राम अकाउंट में क्रिकेटर से जुड़ी कई पोस्ट उनके पेज पर नजर आ रही थीं। मगर, विज्ञान माने के साथ विवाद के बीच उन्होंने स्मृति मंधाना से संबंधित सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। पलाश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन की बधाई और त्योहारों के मैसेज से जुड़ी कई अलग-अलग पोस्ट अब तक नजर आ रही थीं। मगर, पलाश ने अब वे सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिनमें दोनों के रिलेशनशिप की झलक थी। हालांकि, इस बीच भी एक वीडियो जरूर है, जो पलाश के बर्थडे का है। इसमें कई सेलेब्स के साथ स्मृति भी नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पैसों की धोखाधड़ी का मामला?  
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में विज्ञान माने ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है। विज्ञान भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। पेशे से फिल्म फाइनेंसर विज्ञान की मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। इसके बाद विज्ञान ने पलाश की फिल्म 'नजरिया' पर पैसे लगाए थे लेकिन बाद में पलाश और स्मृति की शादी टूटी गई। इसके बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश ने विज्ञान माने को नजरअंदाज किया, उनका निवेश किया गया पैसा वापस नहीं लौटाया। ऐसा विज्ञान माने का आरोप है।

शादी में रंगे हाथों पकड़े गए थे पलाश? स्मृति के दोस्त बोले- मैं तो शादी में था ही नहीं, खबर सुनकर शॉक्ड हूं

पलाश मुछाल ने दी सफाई, विज्ञान पर किया मानहानि केस
इसके बाद पलाश ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने पोस्ट शेयर क लिखा, 'सांगली निवासी विज्ञान माने द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ ये दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये आरोप मेरी छवि को खराब करने के इरादे से लगाए हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मेरे वकील श्रेयांश मिथारे, सभी कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और इस मामले को उचित कानूनी माध्यमों से ही निपटाया जाएगा'।

23 नवंबर को होने वाली थी शादी
पिछले साल के आखिर में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुछाल के शादी का मामला खूब सुर्खियों में रहा। 6 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 नवंबर को इनकी शादी होने वाली थी लेकिन शादी टल गई। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार माना गया। इस चैट में पलाश मुछाल पर चीटिंग के आरोप लगे। बताते चलें कि 23 नवंबर को मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। बाद में स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। लेकिन शादी नहीं हुई। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं, उनकी दोस्तों ने भी फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed