{"_id":"691a0566630fc77aeb01e97d","slug":"pati-patni-aur-panga-winner-rubina-dilaik-gurmeet-chaudhary-debina-banerjee-gurmeet-munawar-faruqui-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pati Patni Aur Panga Winner: 'पति, पत्नी और पंगा' की विनर बनी ये जोड़ी, देबिना-गुरमीत को फिनाले में दी मात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Pati Patni Aur Panga Winner: 'पति, पत्नी और पंगा' की विनर बनी ये जोड़ी, देबिना-गुरमीत को फिनाले में दी मात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 16 Nov 2025 10:44 PM IST
सार
Pati Patni Aur Panga Winner: शो 'पति, पत्नी और पंगा' के विनर मिल चुके हैं। टॉप 2 में रुबिना-अभिनव और गुरमीत और देबिना थे जिनके बीच फाइनल टक्कर हुई।
विज्ञापन
पति, पत्नी और पंगा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ अब खत्म हो चुका है। तीन महीने से ज्यादा समय तक दर्शकों को मनोरंजन, भावनाओं और रिश्तों की जटिलताओं से रूबरू कराने के बाद इस शो का विनर अब मिल चुका है। शो की विनर टीवी की लोकप्रिय जोड़ी बनी है।
पति, पत्नी और पंगा के विनर बनी ये जोड़ी
'पति, पत्नी और पंगा' के विनर रुबिना दिलैक और अभिवन शुक्ला बन गए हैं। जी हां, फैंस को लंबे समय से शो के विनर का इंतजार था और अब रुबिना और अभिवन शो के विजेता के तौर पर सामने आ चुके हैं।
Trending Videos
पति, पत्नी और पंगा के विनर बनी ये जोड़ी
'पति, पत्नी और पंगा' के विनर रुबिना दिलैक और अभिवन शुक्ला बन गए हैं। जी हां, फैंस को लंबे समय से शो के विनर का इंतजार था और अब रुबिना और अभिवन शो के विजेता के तौर पर सामने आ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति, पत्नी और पंगा
- फोटो : एक्स
टॉप 2 में थे डेबिना-गुरमीत और रुबिना-अभिनव
बता दें शो के फिनाले टास्क में टीवी की दो बड़ी जोड़ियों देबिना-गुरमीत और रुबिना और अभिनव के बीच मुकाबला हुआ। यही शो की टॉप 2 जोड़ियां थीं। इन्हीं में फाइनल टास्क में एक जोड़ी को जीतने के लिए कुल मिलाकर 10 सवालों का सही जवाब देना था। टास्क कुछ ऐसा था जिसमें पति और पत्नी को एक दूसरे से बिना शब्द का इस्तेमाल किए वो गेस अपने पति या पत्नी से गेस करवाना था।
टॉप 4 में पहुंचे थे ये कपल्स
शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट इससे पहले सामने आए थे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और दर्शकों की पसंद के दम पर जगह बनाई है। ग्रैंड फिनाले में पहुंची चार जोड़ियों ने पूरे सीजन में अपने रिश्तों, केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। इनमे स्वरा भास्कर-फहाद अहमद 34 पॉइंट्स के साथ देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी 33 पॉइंट्स के साथ, गीता फोगाट – पवन कुमार 31 पॉइंट्स के साथ और रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला 27 पॉइंट्स के साथ पहुंचे थे।
शो में कौन-कौन था शामिल?
फिनाले एपिसोड को पूरी तरह सेलिब्रेशन मोड में शूट किया गया। होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के अलावा शो में टीवी की पॉपुलर जोड़ियां- हिना खान-रॉकी, सुदेश लहरी-ममता लहरी और अविका गौर-मिलिंद शामिल थे। इसके अलावा वाइल्ड कार्ड के तौर पर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय थे।
बता दें शो के फिनाले टास्क में टीवी की दो बड़ी जोड़ियों देबिना-गुरमीत और रुबिना और अभिनव के बीच मुकाबला हुआ। यही शो की टॉप 2 जोड़ियां थीं। इन्हीं में फाइनल टास्क में एक जोड़ी को जीतने के लिए कुल मिलाकर 10 सवालों का सही जवाब देना था। टास्क कुछ ऐसा था जिसमें पति और पत्नी को एक दूसरे से बिना शब्द का इस्तेमाल किए वो गेस अपने पति या पत्नी से गेस करवाना था।
टॉप 4 में पहुंचे थे ये कपल्स
शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट इससे पहले सामने आए थे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और दर्शकों की पसंद के दम पर जगह बनाई है। ग्रैंड फिनाले में पहुंची चार जोड़ियों ने पूरे सीजन में अपने रिश्तों, केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। इनमे स्वरा भास्कर-फहाद अहमद 34 पॉइंट्स के साथ देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी 33 पॉइंट्स के साथ, गीता फोगाट – पवन कुमार 31 पॉइंट्स के साथ और रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला 27 पॉइंट्स के साथ पहुंचे थे।
शो में कौन-कौन था शामिल?
फिनाले एपिसोड को पूरी तरह सेलिब्रेशन मोड में शूट किया गया। होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के अलावा शो में टीवी की पॉपुलर जोड़ियां- हिना खान-रॉकी, सुदेश लहरी-ममता लहरी और अविका गौर-मिलिंद शामिल थे। इसके अलावा वाइल्ड कार्ड के तौर पर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय थे।