सामने आया 'पेद्दी' के पहले गाने 'चिकिरी' का प्रोमो, निर्देशक ने बताया शब्द का असली मतलब
Chikiri Song: राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'पेद्दी' के गाने 'चिकिरी' की झलक सामने आई है। निर्देशक ने चिकिरी का मतलब बताया है। आइए जानते हैं यह गाना कब रिलीज होगा?
विस्तार
इंस्टाग्राम पर 'पेद्दी' के निर्माताओं ने गाने की झलक दिखाई है। इसमें पहाड़ों और गांव के दृश्य हैं। राम चरण बैठकर डांस कर रहे हैं। डांस करते हुए वह काफी खुश हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ''पेद्दी' के पहले गाने चिकिरी-चिकिरी का प्रोमो आ गया है। पूरा गाना 07 नवंबर को रिलीज होगा।' पोस्ट में यह भी जानकारी है कि गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और मोहित चौहान ने इसे आवाज दी है।
गाने को रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें 'पेद्दी' के निर्देशक बूची बाबू साना और एआर रहमान 'चिकिरी' गाने के बारे में बातचीत कर रहे हैं। बुची बाबू साना कहते हैं 'जब मैं सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था तब मेरे भाई ने मुझे आपके गाने के बारे में बताया था।' उन्होंने आगे बताया कि 'जब आपने 'पेद्दी' के लिए हामी भरी तो मैंने इसके बारे में अपने भाई को बताया तो वह तालियां बजाने लगा।' एआर रहमान ने निर्देशक से गाने में 'चिकिरी' का मतलब पूछा तो उन्होंने बताया 'नायक के गांव में, पुरुष सुंदर महिलाओं को प्यार से चिकिरी कहते हैं।'
बताया जाता है कि फिल्म 'पेद्दी' में अभिनय करने के लिए राम चरण ने अपने आप में कई बदलाव किए। इसमें जान्हवी कपूर अचियम्मा नाम का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा अहम किरदार में होंगे। 'पेद्दी' 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन रामचरण का जन्मदिन भी है।