सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   R madhavan reveals His Wife Reaction To His Shaitaan look he said this film affected his personal life

Shaitaan: माधवन के लुक को देखकर कुछ ऐसी थी पत्नी की प्रतिक्रिया, बोले- फिल्म ने निजी जिंदगी को किया प्रभावित

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: यशी पाल Updated Fri, 23 Feb 2024 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार

आर माधवन ने एक बातचीत के दौरान अपने 'शैतान' लुक पर अपनी पत्नी की प्रतिक्रिया साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनकी निजी जिदंगी को प्रभावित किया है।  

R madhavan reveals His Wife Reaction To His Shaitaan look he said this film affected his personal life
आर माधवन - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन निर्माताओं ने इस फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया। आर माधवन के खौफनाक अवतार की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को देखने के लिए उनका उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वहीं, अब आर माधवन ने एक बातचीत के दौरान अपने 'शैतान' लुक पर अपनी पत्नी की प्रतिक्रिया साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनकी निजी जिदंगी को प्रभावित किया है।  
Trending Videos


फिल्म ने माधवन की निजी जिंदगी को किया प्रभावित  
अभिनेता ने बताया, 'जब मैंने अपनी पत्नी को शैतान से अपना पहला लुक का पोस्टर और ट्रेलर दिखाया, तो वे मुझे बिल्कुल अलग तरीके से देखने लगीं।' अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अब मैं उनसे बात करते हुए दुरी बनाकर रखता हूं। इसलिए, मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मेरे निजी जीवन को प्रभावित किया है।' आर माधवन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैंने फिल्म करने का फैसला किया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम दर्शकों को किस स्तर तक डराने की योजना बना रहे हैं। इस किरदार को करने से पहले, मैंने यह बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि असल जिंदगी में भी लोग मेरे पास आने से डरेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Karan Singh Birthday: करण के जन्मदिन पर बिपाशा ने वीडियो साझा कर लुटाया प्यार, बोलीं- मेरी मुस्कान की वजह तुम

इस दिन रिलीज होगी 'शैतान'
आर माधवन की फिल्म की बात करें, तो 'शैतान' में उनके साथ अजय देवगन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अजय देवगन ने अभिनय के साथ-साथ ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण भी किया है। वहीं, इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। अजय देवगन की यह फिल्म आठ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

आर माधवन की आगामी फिल्में 
आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता के पास इस साल चार फिल्में पाइपलाइन में हैं। आर माधवन फिल्म 'शैतान' के अलावा फिल्म 'टेस्ट' में काम करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। इसके साथ ही आर माधवन की तमिल फिल्म 'अधिरष्टसाली' और 'जीडी नायडू बायोपिक' भी पाइपलाइन में हैं। 

यह भी पढ़ें: WPL 2024: डब्ल्यूपीएल में शाहरुख के साथ बाइक स्टंट करते नजर आएंगे शाहिद, बढ़ाएंगे महिला क्रिकेटर्स का उत्साह
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed