बिना स्क्रिप्ट पढ़े राशि खन्ना ने क्यों साइन की 'उस्ताद भगत सिंह'? अब किया खुलासा; सह-कलाकार की तारीफ की
Rashi Khanna: राशि खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने तेलुगु फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' को बिना स्क्रिप्ट पढ़े क्यों साइन कर लिया था?
विस्तार
एचटी को दिए एक इंटरव्यू में राशि खन्ना ने फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' के बारे में कई बातें बताई हैं। उन्होंने अपने सह-कलाकार पवन कल्याण की भी तारीफ की है। अपनी अगली फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में काम करने के बारे में पूछे जाने पर, राशि ने बताया 'यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने साइन कर लिया। मैंने हां कह दिया क्योंकि यह पवन कल्याण की फिल्म है। मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी क्योंकि उनके पास स्टारडम है। मुझे पता है कि यह उनकी फिल्म है और मैं इसका हिस्सा हूं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। कभी-कभी आप ऐसी फिल्में मशहूर होने के लिए करते हैं।'
पवन कल्याण के बारे में बात करते हुए राशि ने कहा 'मैं इस चीज को बहुत पसंद करती हूं कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान रखते हैं। दूसरी बात यह है कि आम लोगों को भी वह बहुत प्रेम करते हैं। इन सबके अलावा वह एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं।' राशि ने आगे बताया 'उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। मैंने सेट पर ऐसी छोटी-छोटी चीजें देखीं, जिनसे मैं हैरान हो गई। मुझे नहीं लगता कि उन्हें पता है कि वो कितने अच्छे हैं। ये पहली बार था जब मैं किसी सेट पर किसी स्टार से इतना प्रभावित हुई।'
आपको बता दें कि राशि खन्ना अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में पवन कल्याण के साथ नजर आने वाली हैं। वह 21 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर के साथ नजर आने वाली हैं। वह वेब सीरीज 'तलाखों में एक' में पुलिस का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।