ऋतिक रोशन के साथ वर्षों बाद फिर दिखेंगे रजत बेदी? 'कृष 4' में विलेन का रोल करने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Rajat Bedi in Krrish 4: बॉलीवुड में 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से जबरदस्त वापसी करने के बाद अब रजत बेदी के ऋतिक रोशन के साथ भी वर्षों बाद फिर से काम करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब इस पूरे मामले पर खुद अभिनेता ने अपनी बात रखी है।
विस्तार
अभिनेता ने 'कृष 4' पर क्या कहा?
हाल ही में 'स्क्रीन' के साथ एक इंटरव्यू में जब रजत से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसे सुनकर फैंस के मन में एक उम्मीद जरूर जाग गई है। अभिनेता ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह खुद भी उम्मीद कर रहे हैं कि ‘कृष 4’ का हिस्सा बनें और अगर ऐसा हुआ, तो यह उनके करियर के लिए किसी बड़े पुनर्जन्म से कम नहीं होगा। रजत ने बताया कि उनके दिल में ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के लिए बेहद सम्मान है और वह फिर से उनके साथ काम करने का मौका पाने के लिए दुआ कर रहे हैं।
रजत ने ऋतिक की जमकर तारीफ की
उन्होंने ऋतिक रोशन की तारीफ करते हुए कहा कि आज ऋतिक सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक इंसान हैं। रजत के शब्दों में, 'वो एक ऐसे एक्टर हैं जिनसे किसी की तुलना नहीं की जा सकती- परफॉर्मेंस, लुक्स और डांस, हर चीज में वो बेस्ट हैं।' रजत के इस बयान के बाद ही लोगों ने यह मान लिया कि कहीं न कहीं, वह इस फिल्म से जुड़ चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'लव एंड वॉर' के सेट से आलिया भट्ट की तस्वीर हुई लीक, वायरल लुक देख फैंस ने दी प्रतिक्रिया
रजत ने ना हां कहा और ना मना किया
'कृष 4' पर बात करते हुए रजत ने कहा, 'मैं तो दुआ कर रहा हूं कि ऐसा हो। अगर ऐसा कुछ हुआ, तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। ऑडियंस मुझे और ऋतिक को दोबारा स्क्रीन पर साथ देखना चाहती है। मैं बस दुआ कर रहा हूं कि राकेश जी और ऋतिक के साथ काम करने का मौका मिले। मेरे दिल में उन दोनों के प्रति बहुत प्यार और सम्मान है।
लंबे समय से एक्टिंग से थे दूर
अगर वाकई ऋतिक की फिल्म में रजत बेदी की वापसी होती है, तो यह नॉस्टैल्जिया का बड़ा पल होगा। रजत बेदी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहे थे, लेकिन आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए उन्होंने हाल ही में एक मजबूत कमबैक किया है। इस सीरीज में उनका काम काफी सराहा गया और दिलचस्प बात यह है कि शो में रजत की रियल लाइफ का ही रेफरेंस देखने को मिला जहां वर्षों से उन्हें कोई इंडस्ट्री में काम नहीं देता।