{"_id":"68b9c578beb97554aa0d9869","slug":"saiyaara-actor-ahaan-panday-seeks-ganpati-blessings-with-father-chikki-panday-2025-09-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ahaan Panday: पिता के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंचे अहान पांडे, 'सैयारा बॉय' ने फैंस संग खिंचवाई सेल्फी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ahaan Panday: पिता के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंचे अहान पांडे, 'सैयारा बॉय' ने फैंस संग खिंचवाई सेल्फी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 05 Sep 2025 12:37 AM IST
सार
Ahaan Panday Seeks Ganpati Blessings With Father: फिल्म सैयारा से धमाकेदार डेब्यू करने वाले अहान पांडे हाल ही में अपने पिता चिक्की पांडे के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंचे।
विज्ञापन
अहान पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अभिनेता अहान पांडे हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए। अपने पिता चिक्की पांडे के साथ अयान गणपति के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अहान काफी खुश नजर आए और उनके चेहरे पर लगातार स्माइल दिखी। उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था। उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
Trending Videos
परिवार संग नहीं थे दिखे अहान
इससे पहले पांडे परिवार के घर हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा आए। चंकी पांडे, भावना, अनन्या और राइसा सबने मिलकर बप्पा का स्वागत किया। तस्वीरों में पूरे परिवार की खुशियां झलक रही थीं, लेकिन अहान पांडे और उनकी बहन अलाना पांडे की गैरहाजिरी ने सभी का ध्यान खींच लिया।
अहान की मां डीन पांडे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि इस बार उन्होंने अपने बच्चों को बेहद मिस किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार की खुशी तो पूरी रही लेकिन बच्चों की कमी काफी महसूस हुई।
फैंस ने पोस्ट किया रिएक्ट
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने पूछा – 'आंटीजी, अहान कहां हैं?' तो किसी ने लिखा – 'पूरा परिवार है लेकिन अहान मिसिंग क्यों?” वहीं कई फैंस ने चिंता जताई कि क्या अहान कहीं बाहर हैं या किसी काम में व्यस्त। दरअसल, आहान आमतौर पर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को बेचैन कर दिया।
अहान पांडे का करियर
अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि अब तक उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही एक बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।
इससे पहले पांडे परिवार के घर हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा आए। चंकी पांडे, भावना, अनन्या और राइसा सबने मिलकर बप्पा का स्वागत किया। तस्वीरों में पूरे परिवार की खुशियां झलक रही थीं, लेकिन अहान पांडे और उनकी बहन अलाना पांडे की गैरहाजिरी ने सभी का ध्यान खींच लिया।
View this post on Instagram
अहान की मां डीन पांडे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि इस बार उन्होंने अपने बच्चों को बेहद मिस किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार की खुशी तो पूरी रही लेकिन बच्चों की कमी काफी महसूस हुई।
फैंस ने पोस्ट किया रिएक्ट
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने पूछा – 'आंटीजी, अहान कहां हैं?' तो किसी ने लिखा – 'पूरा परिवार है लेकिन अहान मिसिंग क्यों?” वहीं कई फैंस ने चिंता जताई कि क्या अहान कहीं बाहर हैं या किसी काम में व्यस्त। दरअसल, आहान आमतौर पर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को बेचैन कर दिया।
अहान पांडे का करियर
अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि अब तक उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही एक बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।