अर्पिता ने शेयर कीं सलीम-सलमा की वेडिंग एनिवर्सरी की इनसाइड तस्वीरें, एक फ्रेम में दिखा 'खानदान'
Salim Khan-Salma Anniversary Photos: सोमवार की रात खान परिवार में जश्न मनाया गया। मौके दो-दो थे। एक तरफ घर के मुखिया सलीम खान और सलमा खान की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई। दूसरा मौका क्या था? जानिए
विस्तार
सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान (सुशीला चरक) की शादी को 61 साल हो गए हैं। बीती रात परिवार में भव्य अंदाज में दोनों की शादी की सालगिरह मनाई गई। इसी दिन घर की छोटी बेटी अर्पिता खान और आयुष शर्मा की भी वेडिंग एनिवर्सरी होती है। फंक्शन में दोनों जोड़े ने अपनी लाइफ का यह खूबसूरत लम्हा सेलिब्रेट किया, जिसमें पूरा खान परिवार शामिल रहा।
फंक्शन में दो केक काटे गए
अर्पिता खान की शादी एक्टर आयुष शर्मा के साथ हुई है। दोनों साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे। कल सलीम और सलमा खान की वेडिंग एनिवर्सरी के साथ-साथ अर्पिता और आयुष की एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की गई। फंक्शन में दो केक काटे गए। एक सलीम खान और सलमा ने काटा और दूसरा केक अर्पिता खान व आयुष शर्मा ने काटा।
'धुरंधर' के ट्रेलर में छा गए रणवीर सिंह, खूंखार दिखे अर्जुन रामपाल; यूजर्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए
अर्पिता ने शेयर कीं इनसाइड फोटोज
अर्पिता खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वेडिंग एनिवर्सरी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में तीन खान ब्रदर्स- सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सलमान की बहन अलवीरा का परिवार देखा जा सकता है। कुछ करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग भी जश्न में शामिल रहे। सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं। फंक्शन में अर्पिता और सोहेल के साथ उन्होंने क्वालिटी टाइम बिताया।
अर्पिता-आयुष की शादी को हुए 11 साल
सलीम खान और सुशीला चरक की शादी 18 नवंबर 1964 को हुई। वहीं, आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा ने 18 नवंबर 2014 को शादी रचाई। अर्पिता और आयुष की शादी को 11 साल हो गए हैं। कपल के दो बच्चे हैं। एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में सलमान खान भी टाइट सिक्योरिटी के साथ पहुंचे और चार चांद लगा दिए।