{"_id":"68e1f2a42949b4e13408ef26","slug":"sara-ali-khan-ramp-walk-with-ibrahim-ali-khan-first-time-people-like-their-chemistry-2025-10-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sara-Ibrahim: सारा ने पहली बार किया भाई इब्राहिम के साथ रैंप वॉक, ड्रेस के साथ केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sara-Ibrahim: सारा ने पहली बार किया भाई इब्राहिम के साथ रैंप वॉक, ड्रेस के साथ केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 05 Oct 2025 09:53 AM IST
सार
Sara Ali Khan With Ibrahim Ali Khan: सारा अली खान ने पहली बार इब्राहिम अली खान के साथ रैंप वॉक किया है। दोनों की चंचलता के साथ ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा है।
विज्ञापन
सारा अली खान, इब्राहिम अली खान
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड स्टार भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की आपस में खूब बनती है। दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा पल बिताते हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में दोनों ने डिजाइनर अभिनव मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया। डिजाइनर ने बेहतरीन ड्रेस लॉन्च की। सारा और इब्राहिम ने अपनी चंचलता के साथ दोस्ती का तड़का लगाया और रैंप वॉक के मौके पर लोगों का ध्यान खींचा।
इिब्राहिम और सारा की ड्रेस
शो के लिए इब्राहिम अली खान ने कतान सिल्क से बनी एक शाही शेरवानी चुनी, जिस पर शीशे का काम, रेशम और जरी की बारीक कढ़ाई थी। 'सरजमीं' स्टार की इस पोशाक में एक राजसी आभा झलक रही थी।
दूसरी ओर, सारा अली खान ने शाही ड्रेस चुनी। इस पर खास शीशे का काम, जरी और रेशम से हाथ से कढ़ाई की गई थी। झिलमिलाते क्रिस्टल से इस ड्रेस को और भी निखारा गया था।
यह खबर भी पढ़ें: Malti Chahar: मॉडलिंग के बाद फिल्मों में आईं, अब बिग बॉस का होंगी हिस्सा! आखिर कौन हैं दीपक चाहर की बहन मालती?
शो के लिए इब्राहिम अली खान ने कतान सिल्क से बनी एक शाही शेरवानी चुनी, जिस पर शीशे का काम, रेशम और जरी की बारीक कढ़ाई थी। 'सरजमीं' स्टार की इस पोशाक में एक राजसी आभा झलक रही थी।
दूसरी ओर, सारा अली खान ने शाही ड्रेस चुनी। इस पर खास शीशे का काम, जरी और रेशम से हाथ से कढ़ाई की गई थी। झिलमिलाते क्रिस्टल से इस ड्रेस को और भी निखारा गया था।
यह खबर भी पढ़ें: Malti Chahar: मॉडलिंग के बाद फिल्मों में आईं, अब बिग बॉस का होंगी हिस्सा! आखिर कौन हैं दीपक चाहर की बहन मालती?
विज्ञापन
विज्ञापन
सारा अली खान, इब्राहिम अली खान
- फोटो : एएनआई
पहली बार साथ में किया रैंप वॉक
इब्राहिम और सारा पहली बार साथ-साथ चले, जिससे उनकी स्वाभाविक केमिस्ट्री की झलक मिली और उन्होंने शो के लिए एकदम सही माहौल तैयार किया।
यह शो शनिवार, 4 अक्तूबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित संस्कृति ग्रीन्स के हरे-भरे बगीचे में आयोजित किया गया।
इब्राहिम और सारा पहली बार साथ-साथ चले, जिससे उनकी स्वाभाविक केमिस्ट्री की झलक मिली और उन्होंने शो के लिए एकदम सही माहौल तैयार किया।
यह शो शनिवार, 4 अक्तूबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित संस्कृति ग्रीन्स के हरे-भरे बगीचे में आयोजित किया गया।
सारा अली खान, इब्राहिम अली खान
- फोटो : एएनआई
सारा अली खान का काम
सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थीं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी थे। सारा जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' का हिस्सा होंगी।
इब्राहिम अली खान का काम
हाल ही में इब्राहिम अली खान फिल्म 'सरजमीं' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन थे। वह जल्द ही फिल्म 'दिलेर' का हिस्सा होंगे।
सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थीं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी थे। सारा जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' का हिस्सा होंगी।
इब्राहिम अली खान का काम
हाल ही में इब्राहिम अली खान फिल्म 'सरजमीं' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन थे। वह जल्द ही फिल्म 'दिलेर' का हिस्सा होंगे।