सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   sarangi maestro nabeel khan will perform in uae concert emirates loves india

दुबई में भारतीय सारंगी वादक नबील खान बिखेरेंगे जलवा, शाहरुख-प्रियंका के साथ इस लिस्ट में जुड़ा नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 23 Oct 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Sarangi Maestro Nabeel Khan: दिल्ली में जन्मे मशहूर सारंगी वादक नबील खान आने वाली 26 अक्तूबर को दुबई में एक भव्य संगीत समारोह का नेतृत्व करने जा रहे हैं, जिसे यूएई का सबसे बड़ा लाइव संगीत आयोजन बताया जा रहा है।

sarangi maestro nabeel khan will perform in uae concert emirates loves india
सारंगी वादक नबील - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय शास्त्रीय संगीत के जादूगर और सारंगी को नई पहचान दिलाने वाले युवा उस्ताद नबील खान इस बार दुबई में अपनी धुनों का जादू बिखेरने जा रहे हैं। 26 अक्तूबर को दुबई के जबील पार्क में होने वाला 'एमिरेट्स लव्स इंडिया' कार्यक्रम अब तक का सबसे भव्य भारतीय समुदाय उत्सव माना जा रहा है, जिसमें 60,000 से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं। यह आयोजन भारतीय संगीत, कला और संस्कृति के साथ-साथ भारत और यूएई के गहरे सांस्कृतिक रिश्तों का उत्सव होगा।

Trending Videos


यूएई में भारत का सबसे बड़ा संगीत समारोह
इस कार्यक्रम की मेजबानी यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय के सहयोग से की जा रही है। विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री नूरा बिन्त मोहम्मद अल काबी इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि होंगी। उनके साथ कई राजनयिक, व्यापारिक नेता और दुबई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम न केवल एक संगीत समारोह है, बल्कि दो देशों की सांस्कृतिक साझेदारी का जश्न है- जहां संगीत, कला, भोजन और प्रदर्शनों के माध्यम से भारत-यूएई के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: परिवार संग दिवाली मनाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, आखिर किस बात को लेकर फैंस को किया आगाह?

दिल्ली से दुबई तक का सफर
2 सितंबर 1999 को नई दिल्ली में जन्मे नबील खान आज दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रतिष्ठित सारंगी वादक के रूप में जाने जाते हैं। वे सारंगी कलाकारों की आठवीं पीढ़ी से आते हैं और मुरादाबाद सैनिया घराने से ताल्लुक रखते हैं- वह घराना जिसकी संगीत परंपरा की जड़ें मियां तानसेन तक जाती हैं।

नबील, पद्म भूषण उस्ताद साबरी खान के पोते और प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद नासिर खान के पुत्र हैं। उनके परिवार की पहचान भारतीय शास्त्रीय संगीत में उस विरासत के रूप में है जिसने सदियों से सुरों को साधना और आत्मा से जोड़ना सिखाया।

परंपरा में आधुनिकता का संगम
नबील खान ने सारंगी की पारंपरिक आत्मा को आधुनिकता का स्पर्श दिया है। उन्होंने इसे सूफी, कव्वाली, रॉक और बॉलीवुड जैसी विभिन्न संगीत शैलियों के साथ जोड़कर एक नया रूप दिया है। उनकी प्रस्तुतियों में पारंपरिक भावनाओं के साथ आधुनिक ऊर्जा की लहर महसूस की जा सकती है। यही कारण है कि वे युवा पीढ़ी में भी शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बना रहे हैं। एक इंटरव्यू में नबील ने कहा, 'सारंगी एक आवाज नहीं, बल्कि आत्मा की भाषा है। जब मैं इसे बजाता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे हर सुर किसी दिल की दुआ बनकर निकल रहा हो।'

गोल्डन वीजा पाने वाले पहले भारतीय सारंगी कलाकार
नबील खान को यूएई सरकार की ओर से प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है। वो यह सम्मान पाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय सारंगी वादक हैं। यह सम्मान उन्हें उनके असाधारण योगदान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संगीत को पहचान दिलाने के लिए दिया गया है। गौरतलब है इससे पहले कुछ ही भारतीय कलाकार हैं जिन्हें ये सम्मान मिला है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और वरुण धवन का नाम शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की धुन
नबील खान ने अब तक भारत, यूनाइटेड किंगडम, इटली, यूएई, कतर, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, जर्मनी, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, रूस, डेनमार्क, पोलैंड, श्रीलंका, नॉर्वे, स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस जैसे देशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सारंगी को वैश्विक संगीत मंच पर पहुंचाकर भारतीय शास्त्रीय धरोहर को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिलाया है।

26 अक्तूबर का संगीत उत्सव
दुबई का यह आयोजन कई शैलियों और कलाकारों का संगम होगा। नबील खान के साथ मंच साझा करेंगे लोकप्रिय गायक मीका सिंह, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और मलयाली रैपर नीरज माधव। सभी कलाकार मिलकर सूफी से लेकर बॉलीवुड तक के सुरों का एक रंगीन संगम प्रस्तुत करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed