Sean Diddy Combs: रैपर को नहीं मिली जमानत; दो मामलों में पाए गए दोषी, जानें अदालत के फैसले की अहम बातें
Sean Combs Case Verdict: रैपर 'डिडी' कॉम्ब्स के लिए अदालत का फैसला मिली-जुली राहत लेकर आया है। जहां एक तरफ दो मामलों में वो दोषी पाए गए हैं वहीं तीन बड़े मामलों में उन्हें बरी भी कर दिया गया है।


विस्तार
हॉलीवुड म्यूजिक प्रोड्यूसर और रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स को बुधवार को अमेरिका की एक अदालत ने यौन तस्करी और रैकेटियरिंग साजिश जैसे गंभीर आरोपों से बरी कर दिया है। हालांकि राहत की इस खबर के बीच एक बड़ा झटका भी सामने आया। कॉम्ब्स को दो दूसरे आपराधिक मामलों में दोषी करार दिया गया और उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना होगा।
सुनवाई के बाद मिली मिली-जुली राहत
कॉम्ब्स को जिन दो मामलों में दोषी पाया गया है, वो हैं- ‘वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से महिला को ले जाने’ के दो अलग-अलग आरोप। इन दोनों मामलों में उन्हें अधिकतम 20 साल की सजा हो सकती है। हालांकि सजा की सुनवाई अक्टूबर 3 को होने वाली है, लेकिन फिलहाल उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढे़ं: Sean Diddy: अदालत ने रैपर डिडी को वेश्यावृत्ति में पाया दोषी, यौन तस्करी के आरोप से बरी; सात हफ्ते चली सुनवाई
क्या था पूरा मामला?
ये हाई-प्रोफाइल केस सिंगर केसी वेंचुरा और एक अन्य महिला के गंभीर आरोपों पर केंद्रित था। वेंचुरा ने दावा किया कि कॉम्ब्स ने उन्हें 11 साल की रिलेशनशिप में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, यहां तक कि ड्रग्स और जबरन यौन क्रियाओं में भी शामिल किया। दूसरी महिला, जिसे अदालत में 'जेन' के नाम से पहचाना गया, उसने भी यही आरोप लगाए कि वो कॉम्ब्स की बनाई पार्टियों के जाल में फंस गईं और उसके साथ यौन अपराध हुए।
अदालत में क्या हुआ?
इस केस में सरकार ने कॉम्ब्स पर संगठित अपराध चलाने का भी आरोप लगाया था, जिसमें जबरन मजदूरी, रिश्वत, अपहरण और यौन तस्करी शामिल थे। लेकिन जूरी ने इन गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया क्योंकि उन्हें पर्याप्त प्रमाण नहीं मिले कि कॉम्ब्स ने किसी 'क्रिमिनल एंटरप्राइज' का हिस्सा बनकर ये अपराध किए।
कॉम्ब्स का पक्ष क्या था?
कॉम्ब्स की टीम ने शुरुआत से ही सभी आरोपों को झूठा बताया। उनका दावा था कि सभी यौन संबंध आपसी सहमति से थे और महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप पैसे की लालच और ईर्ष्या की वजह से थे। उनकी लीगल टीम का कहना है कि उन्होंने कोई हिंसक या संगठित आपराधिक गतिविधि नहीं की है।
अब सीन कॉम्ब्स के लिए आगे की राह क्या?
हालांकि कॉम्ब्स ने सबसे गंभीर आरोपों से खुद को बचा लिया, लेकिन दो संघीय अपराधों में दोषी करार दिए जाने के बाद उनका करियर और छवि पहले जैसी नहीं रह गई है। उन पर अभी भी कई दूसरे सिविल केस लंबित हैं, जिनमें यौन उत्पीड़न के दावे शामिल हैं। हालांकि तीन मामलों में बरी किए जाने के बाद इसे रैपर की जीत के तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि अगर वो इन मामलों में भी दोषी पाए जाते तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती थी।