{"_id":"690735030dcba1c33c0b0f54","slug":"shah-rukh-khan-mother-wanted-him-to-be-movie-star-when-says-renuka-shahane-2025-11-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहरुख को इस पेशे में लाना चाहती थीं उनकी मां, साथी अभिनेत्री ने बताई हैरान करने वाली कहानी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शाहरुख को इस पेशे में लाना चाहती थीं उनकी मां, साथी अभिनेत्री ने बताई हैरान करने वाली कहानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 02 Nov 2025 04:10 PM IST
सार
Shah Rukh Khan 60th Birthday: शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस रेणुका ने बताया है कि अभिनेता की मां लतीफ फातिमा उन्हें क्या बनाना चाहती थीं?
विज्ञापन
रेणुका शहाणे, शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रविवार को शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आज हम आपको बताने वाले हैं कि शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा उन्हें क्या बनाना चाहती थीं? शाहरुख खान भले ही आज बहुत बड़े स्टार बन गए हों लेकिन एक वक्त था जब वह टीवी के स्टार हुआ करते थे। शाहरुख ने 90 की दहाई में फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की। स्क्रीन से बातचीत में रेणुका शहाणे ने शाहरुख और उनकी मां के बारे में कई बातें बताई हैं।
Trending Videos
फिल्मों में नहीं आना चाहते थे शाहरुख
रेणुका शहाणे और शाहरुख खान ने 1989 में टीवी शो 'सर्कस' में एक साथ काम किया था। रेणुका ने बातचीत में बताया कि शाहरुख पहले से ही टीवी स्टार थे, क्योंकि उन्होंने 1988 में टीवी शो 'फौजी' में काम किया था। उन्होंने कहा 'मैंने फौजी के बाद उनके प्रति लोगों की दीवानगी देखी है। इसे लेकर हम हैरान थे। वह उस वक्त फिल्मों में नहीं जाना चाहते थे। वह टीवी में काम करके खुश थे।'
रेणुका शहाणे और शाहरुख खान ने 1989 में टीवी शो 'सर्कस' में एक साथ काम किया था। रेणुका ने बातचीत में बताया कि शाहरुख पहले से ही टीवी स्टार थे, क्योंकि उन्होंने 1988 में टीवी शो 'फौजी' में काम किया था। उन्होंने कहा 'मैंने फौजी के बाद उनके प्रति लोगों की दीवानगी देखी है। इसे लेकर हम हैरान थे। वह उस वक्त फिल्मों में नहीं जाना चाहते थे। वह टीवी में काम करके खुश थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मां के साथ शाहरुख खान
- फोटो : फेसबुक@Team Shah Rukh Khan
लोग चाहते थे शाहरुख फिल्मों में आएं
रेणुका ने आगे कहा 'लोग कहते थे कि उन्हें फिल्म स्टार होना चाहिए, लेकिन शाहरुख कहते थे कि थिएटर और टीवी ही उनकी जगह है। बाद में वह किसी तरह इंडस्ट्री में आए। शायद इसलिए क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा एक फिल्म स्टार बने। आज वह बड़े स्टार बन गए हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: शाहरुख के जन्मदिन पर दिल्ली में इस जगह उमड़ती है भीड़, एक्टर के माता-पिता का शुक्रिया अदा करते हैं फैंस
रेणुका ने आगे कहा 'लोग कहते थे कि उन्हें फिल्म स्टार होना चाहिए, लेकिन शाहरुख कहते थे कि थिएटर और टीवी ही उनकी जगह है। बाद में वह किसी तरह इंडस्ट्री में आए। शायद इसलिए क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा एक फिल्म स्टार बने। आज वह बड़े स्टार बन गए हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: शाहरुख के जन्मदिन पर दिल्ली में इस जगह उमड़ती है भीड़, एक्टर के माता-पिता का शुक्रिया अदा करते हैं फैंस
मां की वजह से बॉलीवुड में आए
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पहले थिएटर किया और फिर 1988 में पहले टीवी शो 'दिल दरिया' में अभिनय किया। टीवी स्टार के तौर पर मशहूर होने के बावजूद शाहरुख एक्टिंग नहीं करना चाहते थे। उनकी मां चाहती थीं कि वह बॉलीवुड के स्टार बनें। उनकी वजह से शाहरुख खान 1990 में दिल्ली से मुंबई गए। साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। शाहरुख खान अब नई फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पहले थिएटर किया और फिर 1988 में पहले टीवी शो 'दिल दरिया' में अभिनय किया। टीवी स्टार के तौर पर मशहूर होने के बावजूद शाहरुख एक्टिंग नहीं करना चाहते थे। उनकी मां चाहती थीं कि वह बॉलीवुड के स्टार बनें। उनकी वजह से शाहरुख खान 1990 में दिल्ली से मुंबई गए। साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। शाहरुख खान अब नई फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं।