{"_id":"6926ca52d6b57ca0f30b8c16","slug":"shilpa-shetty-moves-bombay-high-court-seeks-protection-of-personality-rights-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शिल्पा शेट्टी ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, तस्वीरों के गलत तरह से इस्तेमाल से जुड़ा है मामला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शिल्पा शेट्टी ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, तस्वीरों के गलत तरह से इस्तेमाल से जुड़ा है मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:23 PM IST
सार
Shilpa Shetty: पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। उनका इल्जाम है कि उनकी तस्वीरें गलत तरह से इस्तेमाल की गईं।
विज्ञापन
शिल्पा शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कई कलाकार अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए केस दर्ज कराया है। शिल्पा शेट्टी ने शिकायत की है कि कई वेबसाइट्स उनकी तस्वीरें गैर कानूनी तरीके से इसतेमाल कर रही हैं या कर चुकी हैं।
Trending Videos
शिल्पा की वकील का बयान
एक्ट्रेस की कई छेड़छाड़ की गईं तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनकी वजह से शिल्पा ने अदालत जाने का फैसला किया। एचटी के मुताबिक, शिल्पा का केस एडवोकेट सना रईस खान ने फाइल किया है। सना ने बताया, 'शिल्पा शेट्टी ने दशकों तक काम करके अपनी रेप्युटेशन बनाई है। कोई भी बिना सहमति के उनके नाम या उनकी इमेज को अपना नहीं सकता। उनकी पहचान का बिना इजाजत के इस्तेमाल उनकी इज्जत और मेहनत से कमाई रेप्युटेशन पर हमला है। हमने गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।'
एक्ट्रेस की कई छेड़छाड़ की गईं तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनकी वजह से शिल्पा ने अदालत जाने का फैसला किया। एचटी के मुताबिक, शिल्पा का केस एडवोकेट सना रईस खान ने फाइल किया है। सना ने बताया, 'शिल्पा शेट्टी ने दशकों तक काम करके अपनी रेप्युटेशन बनाई है। कोई भी बिना सहमति के उनके नाम या उनकी इमेज को अपना नहीं सकता। उनकी पहचान का बिना इजाजत के इस्तेमाल उनकी इज्जत और मेहनत से कमाई रेप्युटेशन पर हमला है। हमने गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।'
लीज हुआ 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर, चार पत्नियों के चक्कर में उलझे कपिल शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
- फोटो : इंस्टाग्राम
कई कलाकारों ने किया कोर्ट का रुख
इससे पहले ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऋषभ शेट्टी, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे कई कलाकारों ने भी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का रुख किया है।
अदालत ने दिया आदेश
बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में कई कलाकारों के लिए आदेश दिया है कि कलाकारों के नाम, इमेज और आवाज को बिना इजाजत कमर्शियल इस्तेमाल न किया जाए।
इससे पहले ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऋषभ शेट्टी, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे कई कलाकारों ने भी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का रुख किया है।
अदालत ने दिया आदेश
बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में कई कलाकारों के लिए आदेश दिया है कि कलाकारों के नाम, इमेज और आवाज को बिना इजाजत कमर्शियल इस्तेमाल न किया जाए।
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'सुखी' में देखा गया था। अगली बार वह कन्नड़ फिल्म 'केडी; द डेविल' में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ संजय दत्त भी अभिनय करते नजर आएंगे।
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'सुखी' में देखा गया था। अगली बार वह कन्नड़ फिल्म 'केडी; द डेविल' में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ संजय दत्त भी अभिनय करते नजर आएंगे।