सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters

Shweta Tripathi: मिर्जापुर की ‘गोलू’ ही नहीं, श्वेता त्रिपाठी के ये किरदार भी रहे हिट; दिखा जबरदस्त अभिनय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sun, 06 Jul 2025 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Shweta Tripathi Birthday: गोलू गुप्ता के किरदार से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का आज जन्मदिन है। जानते हैं उनके करियर के कुछ चुनिंदा यादगार किरदार कौन से हैं।

Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters
श्वेता त्रिपाठी - फोटो : इंस्टाग्राम-@battatawada

विस्तार
Follow Us

सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया के बाद अगर किसी का किरदार सबसे ज्यादा हिट और पसंद किया गया है, तो वो है गोलू गुप्ता का किरदार। इस किरदार को निभाया है अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने। ‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता के किरदार ने श्वेता को एक अलग ही पहचान दिलाई है। आज श्वेता त्रिपाठी अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

6 जुलाई 1985 को दिल्ली में जन्मीं श्वेता त्रिपाठी पहले एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं। वो एक वकील बनना चाहती थीं, जबकि उनके माता-पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे। उनके पिता खुद एक आईएएस हैं। लेकिन बाद में श्वेता फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया। इसी दौरान श्वेता को एक्टिंग का कीड़ा लग गया और फिर वो मुंबई पहुंच गईं। यहां श्वेता की जर्नी आसान नहीं रही। काफी संघर्ष के बाद उन्हें 2011 में आई फिल्म ‘त्रिषा’ में एक छोटा रोल मिला। श्वेता नजर में आईं 2015 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मसान’ से, इसमें उन्होंने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड शालू गुप्ता का किरदार निभाया था। इसके अलाव भी श्वेता ने कुछ एक फिल्मों व सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं। जानते हैं श्वेता त्रिपाठी के प्रमुख किरदारों के बारे में।

विज्ञापन
विज्ञापन

Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters
श्वेता त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया

गोलू गुप्ता (मिर्जापुर)
श्वेता त्रिपाठी को अगर किसी किरदार ने पहचान दिलाई है तो वो ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का गोलू गुप्ता का किरदार है। सीरीज के पहले सीजन में टॉम बॉय रहने वाली गोलू गुप्ता तीसरा सीजन आते-आते गुड्डू भैया के साथ एक दमदार गैंगस्टर बन जाती हैं। गोलू का किरदार मिर्जापुर में सीजन दर सीजन मजबूत होता गया है। तीसरे सीजन में गोलू का किरदार सबसे प्रमुख और मजबूत नजर आया है। सीरीज के पहले सीजन में जहां श्वेता का मास्टरबेशन वाला सीन काफी चर्चा में रहा था, तो वहीं तीसरे सीजन में श्वेता के किरदार गोलू के डायलॉग काफी पसंद किए गए।

Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters
श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल - फोटो : सोशल मीडिया

शालू गुप्ता (मसान)
श्वेता त्रिपाठी को पहली बार नोटिस किया गया था 2015 में आई विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मसान’ में। इस फिल्म में श्वेता ने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड शालू गुप्ता का किरदार निभाया था। फिल्म में श्वेता की मासूमियत और सहज अदाकारी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस किरदार को पसंद किया गया था।

Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters
श्वेता त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया

इनाक्षी दास गुप्ता (गॉन केश) 
2019 में आई फिल्म ‘गॉन केश’ में श्वेता त्रिपाठी ने बिना बालों वाली एक लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में श्वेता के किरदार इनाक्षी को एलोपेसिया नाम की बीमारी होती है। जिसके कारण धीरे-धीरे उसके बाल झड़ते जाते हैं और वह टकली हो जाती है। किसी भी अभिनेत्री के लिए ऐसा किरदार करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। लेकिन श्वेता ने इस किरदार को बड़े ही सलीके से निभाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन श्वेता के अभिनय की तारीफ की गई थी।

Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters
श्वेता त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया

डॉक्टर श्रेया (लाखों में एक)
श्वेता ने कॉमेडी सीरीज लाखों में एक सीजन 2 में डॉक्टर श्रेया का किरदार निभाया है। इस शो को काफी पसंद किया गया था और श्वेता का किरदार भी लोगों ने नोटिस किया था। 2019 में रिलीज हुई ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। डॉक्टर श्रेया के किरदार में श्वेता ने अच्छा अभिनय किया है। ये उनके कुछ प्रमुख किरदारों में शामिल है।

Shweta Tripathi Birthday Golu Gupta Mirzapur To Masaan Haramkhor Gone Kesh These Are Her Notable Characters
श्वेता त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया
जेनिया खान (क्या मस्त है लाइफ)
श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। 2009 में आए टीवी शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ में श्वेता पहली बार नजर आई थीं। इस सीरीज में वह टॉम ब्वॉय जेनिया खान बनी थीं। इस शो में शहीर शेख, सना अमीन और आशीष जुनेजा ने भी लीड रोल प्ले किया था। शो में श्वेता द्वारा निभाया गया किरदार आज भी लोगों को याद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed