Shweta Tripathi: मिर्जापुर की ‘गोलू’ ही नहीं, श्वेता त्रिपाठी के ये किरदार भी रहे हिट; दिखा जबरदस्त अभिनय
Shweta Tripathi Birthday: गोलू गुप्ता के किरदार से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का आज जन्मदिन है। जानते हैं उनके करियर के कुछ चुनिंदा यादगार किरदार कौन से हैं।

विस्तार
सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया के बाद अगर किसी का किरदार सबसे ज्यादा हिट और पसंद किया गया है, तो वो है गोलू गुप्ता का किरदार। इस किरदार को निभाया है अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने। ‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता के किरदार ने श्वेता को एक अलग ही पहचान दिलाई है। आज श्वेता त्रिपाठी अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।

6 जुलाई 1985 को दिल्ली में जन्मीं श्वेता त्रिपाठी पहले एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं। वो एक वकील बनना चाहती थीं, जबकि उनके माता-पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे। उनके पिता खुद एक आईएएस हैं। लेकिन बाद में श्वेता फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया। इसी दौरान श्वेता को एक्टिंग का कीड़ा लग गया और फिर वो मुंबई पहुंच गईं। यहां श्वेता की जर्नी आसान नहीं रही। काफी संघर्ष के बाद उन्हें 2011 में आई फिल्म ‘त्रिषा’ में एक छोटा रोल मिला। श्वेता नजर में आईं 2015 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मसान’ से, इसमें उन्होंने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड शालू गुप्ता का किरदार निभाया था। इसके अलाव भी श्वेता ने कुछ एक फिल्मों व सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं। जानते हैं श्वेता त्रिपाठी के प्रमुख किरदारों के बारे में।

गोलू गुप्ता (मिर्जापुर)
श्वेता त्रिपाठी को अगर किसी किरदार ने पहचान दिलाई है तो वो ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का गोलू गुप्ता का किरदार है। सीरीज के पहले सीजन में टॉम बॉय रहने वाली गोलू गुप्ता तीसरा सीजन आते-आते गुड्डू भैया के साथ एक दमदार गैंगस्टर बन जाती हैं। गोलू का किरदार मिर्जापुर में सीजन दर सीजन मजबूत होता गया है। तीसरे सीजन में गोलू का किरदार सबसे प्रमुख और मजबूत नजर आया है। सीरीज के पहले सीजन में जहां श्वेता का मास्टरबेशन वाला सीन काफी चर्चा में रहा था, तो वहीं तीसरे सीजन में श्वेता के किरदार गोलू के डायलॉग काफी पसंद किए गए।

शालू गुप्ता (मसान)
श्वेता त्रिपाठी को पहली बार नोटिस किया गया था 2015 में आई विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मसान’ में। इस फिल्म में श्वेता ने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड शालू गुप्ता का किरदार निभाया था। फिल्म में श्वेता की मासूमियत और सहज अदाकारी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस किरदार को पसंद किया गया था।

इनाक्षी दास गुप्ता (गॉन केश)
2019 में आई फिल्म ‘गॉन केश’ में श्वेता त्रिपाठी ने बिना बालों वाली एक लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में श्वेता के किरदार इनाक्षी को एलोपेसिया नाम की बीमारी होती है। जिसके कारण धीरे-धीरे उसके बाल झड़ते जाते हैं और वह टकली हो जाती है। किसी भी अभिनेत्री के लिए ऐसा किरदार करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। लेकिन श्वेता ने इस किरदार को बड़े ही सलीके से निभाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन श्वेता के अभिनय की तारीफ की गई थी।

डॉक्टर श्रेया (लाखों में एक)
श्वेता ने कॉमेडी सीरीज लाखों में एक सीजन 2 में डॉक्टर श्रेया का किरदार निभाया है। इस शो को काफी पसंद किया गया था और श्वेता का किरदार भी लोगों ने नोटिस किया था। 2019 में रिलीज हुई ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। डॉक्टर श्रेया के किरदार में श्वेता ने अच्छा अभिनय किया है। ये उनके कुछ प्रमुख किरदारों में शामिल है।

श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। 2009 में आए टीवी शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ में श्वेता पहली बार नजर आई थीं। इस सीरीज में वह टॉम ब्वॉय जेनिया खान बनी थीं। इस शो में शहीर शेख, सना अमीन और आशीष जुनेजा ने भी लीड रोल प्ले किया था। शो में श्वेता द्वारा निभाया गया किरदार आज भी लोगों को याद है।