इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल, सामने आई विवाह की तारीख
Smriti Mandhana-Palash Muchhal Marriage: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार व निर्देशक पलाश मुच्छल की शादी की तारीख अब सामने आ गई है। जानिए कब शादी के बंधन में बंधेंगे दोनों सितारे?
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर, सिंगर व निर्देशक पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कई दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों की शादी की तारीख भी सामने आ गई है।
20 नवंबर को हो सकती है शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति और पलाश नवंबर के महीने में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी का जश्न 20 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में शादी की तरीख 20 नवंबर या उसके आस-पास हो सकती है। हालांकि, अभी तक दोनों या उनके परिवारों की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वर्ल्डकप का हिस्सा हैं स्मृति
स्मृति मंधाना इन दिनों आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। स्मृति वर्ल्डकप में अच्छी फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से लगातार रन भी निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पलाश अपने अलग-अलग फिल्मी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। दोनों अपने रिलेशन को ओपेन कर चुके हैं और कई मौकों पर एकसाथ नजर भी आते हैं। पलाश अक्सर स्मृति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंचते हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘रामायण’ में रावण की भूमिका में यश के चयन पर सद्गुरु ने जताई हैरानी, निर्माता नमित मल्होत्रा ने दिया यह जवाब
पलक मुच्छल के भाई हैं पलाश
पलाश मुच्छल 30 वर्षीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। पलाश मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं। पलक दिग्गज संगीतकार मिथुन की पत्नी हैं। इस तरह से पलाश एक फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़े हुए हैं। पलाश ने 'रिक्शा' नामक एक वेबसीरीज का भी निर्देशन किया है और राजपाल यादव और रुबीना दिलाइक अभिनीत 'अर्ध' नामक एक फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं।