शादी के बंधन में बंधने जा रहीं धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना? पलाश मुच्छल के साथ शादी का कार्ड वायरल
Palash Muchchal & Smriti Mandhana Wedding Card: स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी की खबरें इन दिनों हर तरफ हैं। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब दोनों की शादी का एक कथित कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद दोनों को लेकर खबरें तेजी से फैलने लगीं।
विस्तार
सोशल मीडिया पर वायरल कार्ड से बढ़ी हलचल
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मंधाना के नाम से चल रहे एक फैन पेज ने यह कथित वेडिंग कार्ड पोस्ट किया। देखते-ही-देखते पोस्ट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस, क्रिकेट प्रेमी और कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे सच मानकर अपनी खुशी जतानी शुरू कर दी।
लेकिन जैसे-जैसे कार्ड फैलता गया, उसकी असलियत पर भी सवाल उठने लगे। कई यूज़र्स का दावा है कि कार्ड डिजिटल एडिट हो सकता है। जबकि कुछ इसे पूरी तरह फर्जी बता रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि ना स्मृति ने और ना ही पलाश ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election Result: चुनावी हार के बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने तोड़ी चुप्पी, पहला रिएक्शन आया सामने
पलाश के पुराने बयान ने बढ़ाई जिज्ञासा
कार्ड से पहले भी दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। इस साल अक्टूबर में इंदौर स्थित स्टेट प्रेस क्लब में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पलाश ने मुस्कुराते हुए कहा था- 'वो जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी... बस इतना ही कह सकता हूं।' इस बयान को कई लोगों ने रिश्ते की पुष्टि के रूप में देखा, लेकिन शादी पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा।
विश्व कप जीत के बाद और बढ़ा चर्चा का बाजार
स्मृति मंधाना ने हाल ही में भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह देश के लिए वनडे में मिथाली राज के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं। वहीं, पलाश ने भी विश्व कप के बाद स्मृति के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं- एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'क्या मैं अब भी सपना देख रहा हूं?' इसी तरह एक अन्य फोटो में उन्होंने अपने हाथ पर बने ‘SM18’ टैटू को दिखाते हुए स्मृति के साथ जश्न मनाया था। इन पोस्ट्स ने दोनों के बीच समीपता की कहानी और भी चर्चित कर दी थी।
फैंस की उत्सुकता चरम पर
स्मृति जहां मैदान पर शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रहती हैं, वहीं अब उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। शादी की अफवाहों ने फैंस को उत्साहित जरूर किया है, लेकिन जब तक आधिकारिक बयान नहीं आता, असलियत पर पर्दा बना रहेगा।