क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस की यह हरकत देख फैंस ने लगाए कयास, वीडियो वायरल
Sonakshi Sinha Pregnancy Rumors: सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपने पति जहीर के साथ एक प्रोग्राम में पहुंचीं। यहां उनकी एक हरकत को देखकर फैंस ने अटकलें लगाई हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

विस्तार

सोनाक्षी सिन्हा डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन शो में पहुंची। उन्होंने लाल रंग की फूलों वाली अनारकली ड्रेस पहनी थी। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि उनकी ड्रेस की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैल गईं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फैंस ने देखा कि वह रेड कार्पेट पर पोज देते समय अपने पेट को दुपट्टे और हाथ से ढक रही थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है। कई यूजर्स ने जोड़े की तारीफ की है और उन्हें दुआएं दी हैं। वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने कहा है कि लगता है सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा 'मुझे लगता है वह प्रेग्नेंट है।' एक और यूजर ने लिखा है 'ये प्रेग्नेंसी ग्लो है।' एक और यूजर ने पूछा है 'क्या वह प्रेग्नेंट हैं?'
लोगों की बातों पर सोनाक्षी ने एक बार एनडीटीवी से कहा था 'आपको एहसास होता है कि लोग वही कहेंगे जो वे कहना चाहते हैं, चाहे आप कुछ भी करें। अगर मैं कहूं कि मैंने सफेद पहना है, तो कोई कहेगा नहीं, यह काला है। कोई न कोई हमेशा आपकी बातों को चुनौती देने के लिए मौजूद रहेगा। इसलिए आप बस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहें। आप हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान नहीं दे सकते।'
यह खबर भी पढ़ें: दीपिका की हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच अबू धाबी पहुंचीं सोनाक्षी, तस्वीरें देख यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने सितारों से सजी एक शानदार पार्टी का आयोजन किया।