सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Chiranjeevi Talks About His Upcoming Movie mana shankara vara prasad garu in a pre release event

Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित, एक्टर ने दर्शकों से की यह अपील

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 07 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Mana Shankara Vara Prasad Garu Event: अभिनेता चिरंजीवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारु' को लेकर सुर्खियों में हैं। बुधवार को इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हैदराबाद में आयोजित हुआ।

Chiranjeevi Talks About His Upcoming Movie mana shankara vara prasad garu in a pre release event
मेगास्टार चिरंजीवी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'मन शंकर वार प्रसाद गारु' संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी को रिलीज होगी। दर्शकों के बीच फिल्म की दस्तक से पहले बुधवार को हैदराबाद में भव्य प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया। यहां मेगास्टार ने अपनी फिल्म को लेकर बात की। साथ ही दर्शकों से एक गुजारिश भी की। जानिए क्या?

Trending Videos

चिरंजीवी बोले- 'सभी फिल्में हिट होनी चाहिए'
अपनी आगामी फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि इस मकर संक्रांति के पर्व पर बॉक्स ऑफिस पर आने वाली सभी फिल्में हिट होनी चाहिए। तभी असली संक्रांति है। उन्होंने कहा कि असली संक्रांति तभी है, जब निर्माता अमीर हों। हैदराबाद में आयोजित इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि यह संक्रांति सिर्फ 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' के लिए नहीं, बल्कि यह पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए होनी चाहिए। प्रभास, रवि तेजा, नवीन पॉलीशेट्टी...सभी की फिल्में हिट होनी चाहिए। उन्होंने दर्शकों से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें वह सफलता देंगे। सभी फैमिली एंटरटेनर फिल्में संक्रांति 2026 पर आ रही हैं'।

विज्ञापन
विज्ञापन

कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल सीन भी फिल्म का हिस्सा
फिल्म 'मन शंकर वार प्रसाद गारू' एक कॉमेडी-एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। इसके निर्देशन की कमान अनिल रविपुडी ने संभाली है। इसमें नयनतारा अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा वेंकटेश ने अहम रोल निभाया है। डायरेक्टर राघवेंद्र राव ने इवेंट में कहा कि 'मैं अनिल रविपुडी के साथ कोई फिल्म करता हूं, तो वह एक अलग लेवल पर होगी। यह फिल्म उनके हाथों शुरू हुई थी। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ दिल को छू लेने वाले सीन भी हैं। इस फिल्म की सफलता अब 12 जनवरी को दर्शक ही तय करेंगे'।
 

पोंगल और संक्रांति पर रिलीज होंगी ये फिल्में
पोंगल और संक्रांति के अवसर पर साउथ की कई चर्चित फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इनमें चिरंजीवी की फिल्म के अलावा प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' भी शामिल है। यह फिल्म 9 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इसके अलावा शिवकार्तिकेयन की 'पराशक्ति' भी दस्तक देगी। इसके अलावा रवि तेजा की फिल्म 'भरथा महासयुलाकु विग्न्यप्ति' है, जो 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है। साथ ही विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का नाम भी है। इसे 9 जनवरी को रिलीज किया जाना था। मगर, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed