सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Prabhas Fans Take Fake Crocodiles To The Raja Saab Shows To Recreate Viral Scene Video

Raja Saab: सिनेमाघर में ‘मगरमच्छ’ लेकर पहुंचे प्रभास के फैंस! कॉपी किया 'राजा साब' का सीन; देखें वायरल वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 09 Jan 2026 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार

The Raja Saab Viral Scene: प्रभास के फैंस उनकी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आज उनके फैंस ने फिल्म के एक मगरमच्छ वायरल सीन को सिनेमाघर में दोहराया। 

Prabhas Fans Take Fake Crocodiles To The Raja Saab Shows To Recreate Viral Scene Video
फिल्म 'द राजा साब' - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साब' आज, 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले देश के कई हिस्सों में फैन प्रीव्यू शो हुए। इन शो के दौरान एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। इस वीडियो में फैंस मगरमच्छ लेकर थिएटर में दिखे। कुछ फैंस ने तो जोश में मगरमच्छ को सिर के ऊपर उठाकर सिनेमाहॉल में एंट्री की।

Trending Videos

वायरल वीडियो
फिल्म 'द राजा साब' का एक सीन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है, जहां प्रभास एक मगरमच्छ से जोरदार लड़ाई करते हैं और उसे पटक देते हैं। फैंस इसी सीन को दोहराने के लिए इतना जोश दिखा रहे हैं। फैंस का जोश इतना बढ़ गया कि वे सिनेमाघरों में नकली मगरमच्छ को लेकर पहुंचे और आपस में फिल्म के सीन को दोहराते दिखे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पहले दिन कितना कमा सकती है 'द राजा साब'?
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के अनुसार, इस फिल्म का बजट 400-450 करोड़ रुपये के आसपास है। पहले दिन 100 करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश सरकार के नियम के मुताबिक, प्रीमियर शो के टिकट 1,000 रुपये रखे गए हैं। आज से शुरू होने वाले नॉर्मल शो में टिकट की कीमत 150 रुपये बढ़ गई है, जिससे सिंगल स्क्रीन थिएटर में एक सीट की कीमत 297 रुपये हो गई है।

'द राजा साब' के बारे में
'द राजा साब' को मारुति ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट ने बनाया है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन (तेलुगु में उनकी पहली फिल्म), रिद्धि कुमार और जरीना वहाब जैसे कलाकार हैं।

'द राजा साब' की कहानी
कहानी एक लड़के (प्रभास) के इर्द-गिर्द है, जो अपने गुम हुए दादा को ढूंढ रहा है। उसे एक हवेली में रहस्यमयी ताकतों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म रोमांच, हॉरर और कॉमेडी से भरी हुई है। प्रभास के फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं!


यह भी पढ़ें: अली फजल ने 'मिर्जापुर द फिल्म' के सेट से शेयर की दिलचस्प तस्वीर, फैंस ने पूछा- 'अरे स्वीटी भाभी जिंदा हैं...?'

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed