पोंगल पर मिला धनुष के फैंस को तोहफा, अगली फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज; मेकर्स ने शेयर किया टाइटल
Dhanush Upcoming Movie Title Unveil: साउथ के चर्चित एक्टर धनुष की पिछले साल के आखिर में हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क’ में रिलीज हुई। हाल ही में उनकी नई साउथ इंडियन फिल्म का टाइटल सामने आया है। जानिए, क्या उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम?
विस्तार
धनुष की अगली फिल्म को लेकर अटकलें थीं, इसका नाम ‘डी54’ हो सकता है। लेकिन गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज हुए टाइटल भी सामने आ चुका है। पोस्टर में धनुष का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है। फिल्म को डायरेक्टर विग्नेश राजा बना रहे हैं।
क्या है धनुष की फिल्म का नाम?
धनुष की फिल्म का पहला पोस्टर आज गुरुवार को सामने आया है। इसके साथ फिल्म का टाइटल लिखा है। धनुष की फिल्म का नाम ‘कारा’ होगा। पोस्टर में उनका लुक भी काफी अलग है, वह काफी इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। हाथ में हथियार है और चारों तरफ आग लगी है। इससे लगता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।
खत्म हो चुकी है शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन पर चल रहा है काम
धनुष की फिल्म ‘कारा’ का पोस्टर मकर संक्राति और पोंगल के त्योहार के मौके पर रिलीज किया गया। धनुष और मेकर्स ने फैंस को इन त्योहारों पर शुभकामनाएं भी दी हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। फिल्म का म्यूजिक 'पराशक्ति' मूवी के म्यूजिक कंपोजर जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है। कहानी को डायरेक्टर विग्नेश ने ही लिखा है।
ये खबर भी पढ़ें: Rajinikanth: पोंगल पर रजनीकांत का तोहफा! घर के बाहर निकलकर फैंस का किया अभिवादन, सामने आया वीडियो
अलग-अलग जॉनर में धनुष ने आजमाया हाथ
फिल्म ‘कारा’ में धनुष एक्शन करते नजर आएंगे। वहीं पिछले साल रिलीज हुई ‘इडली कढ़ाई’ में वह एक इमोशनल स्टोरी का हिस्सा बने। वहीं फिल्म ‘तेरे इश्क में’ उनका इंटेंस रोमांस दर्शकों को देखने को मिला। इस तरह वह अलग-अलग जॉनर में अभिनय करके दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।