{"_id":"697adae717897bc11f098329","slug":"fir-filed-against-actor-mayur-patel-for-driving-drunk-and-causing-a-series-of-accidents-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुश्किल में कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल, शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट करने को लेकर केस दर्ज","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
मुश्किल में कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल, शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट करने को लेकर केस दर्ज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार
Mayur Patel: कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल इन दिनों मुश्किल में हैं। इल्जाम है कि उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाई और एक्सीडेंट कर दिया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मयूर पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। इल्जाम है कि एक्टर ने शराब पीकर अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार तेज स्पीड में चलाई। इस वजह से वह खड़ी कारों से टकरा गए। इस मामले में मयूर पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एक्टर ने गाड़ियों को मारी टक्कर
चश्मदीदों और पुलिस के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब मयूर पटेल कल देर रात डोम्लूर के पास गाड़ी चला रहे थे। उनकी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का कंट्रोल खो गया और उन्होंने कई खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। एक और सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह डैमेज हो गई।
Trending Videos
एक्टर ने गाड़ियों को मारी टक्कर
चश्मदीदों और पुलिस के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब मयूर पटेल कल देर रात डोम्लूर के पास गाड़ी चला रहे थे। उनकी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का कंट्रोल खो गया और उन्होंने कई खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। एक और सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह डैमेज हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मयूर पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम
हिरासत में लिए गए एक्टर
हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने हादसे के बारे में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को बताया। बचाव टीम मौके पर पहुंची और एक्टर को हिरासत में ले लिया। बाद में एक्टर का मेडिकल टेस्ट किया गया और पता चला कि उनके खून में अल्कोहल का लेवल कानूनी लिमिट से ज्यादा था।
हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने हादसे के बारे में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को बताया। बचाव टीम मौके पर पहुंची और एक्टर को हिरासत में ले लिया। बाद में एक्टर का मेडिकल टेस्ट किया गया और पता चला कि उनके खून में अल्कोहल का लेवल कानूनी लिमिट से ज्यादा था।
'फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', 'बॉर्डर 2' एक्ट्रेस मोना सिंह ने क्यों कही ऐसी बात?
कौन हैं मयूर पटेल?
एक्टर मदन पटेल के बेटे मयूर पटेल ने साल 2000 में फिल्म 'आंध्रा हेंड्थी' से कन्नड़ फिल्म में डेब्यू किया था। उनकी 2003 की फिल्म 'मणि' की काफी तारीफ हुई। बाद की फिल्में 'गुन्ना' और 'स्लम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं।
एक्टर मदन पटेल के बेटे मयूर पटेल ने साल 2000 में फिल्म 'आंध्रा हेंड्थी' से कन्नड़ फिल्म में डेब्यू किया था। उनकी 2003 की फिल्म 'मणि' की काफी तारीफ हुई। बाद की फिल्में 'गुन्ना' और 'स्लम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं।