सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Superstar Rajinikanth Autobiography Related Update Share By Daughter Soundarya

आत्मकथा लिख रहे रजनीकांत; बेटी ने किया खुलासा, बोलीं- संघर्ष के दिनों से सुपरस्टार तक का सफर करेंगे साझा

एंटरटेनमेंट डेस्क,अमर उजाला Published by: गोधूलि श्रीवास्तव Updated Thu, 29 Jan 2026 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajinikanth Autobiography:  बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने अपनी आत्मकथा के जरिए फैंस को अपनी सफलता की पूरी कहानी सुनाई हैं।अब सुपरस्टार रजनीकांत भी अपनी आत्मकथा पर काम कर रहें हैं।  हाल ही में उनकी बेटी सौंदर्या ने रजनीकांत से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। थलाइवा के बस कंडक्टर से लेकर सुपरस्टार बनने तक का पूरा सफर वो फैंस के साथ साझा करेगें। 
 

Superstar Rajinikanth Autobiography Related Update Share By Daughter Soundarya
रजनीकांत सौंदर्या - फोटो : इंस्टाग्राम -@soundaryarajinikant
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' जल्द रिलीज होने वाली है। अब रजनीकंत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि जल्द रजनीकांत अपनी आत्मकथा फैंस के बीच ला सकते हैं। एक्टर इसपर काम कर रहें हैं। सौंदर्या रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'विथ लव ' के प्रमोशन के लिए आई थी। फिल्म मेकर ने बताया कि इस आत्मकथा में 'थलाइवा' के वो पहलू भी सामने आयेगें जिन्हें कोई नहीं जानता।

Trending Videos

रजनीकांत लिख रहे हैं अपनी आत्मकथा

हाल ही में गलाटा (Galatta) को दिए अपने इंटरव्यू में सौंदर्या ने अपने पिता रजनीकंत का जिक्र किया। सौंदर्या ने कहा कि रंजनीकांत अपनी आत्मकथा पर काम कर रहें हैं। फिल्म मेकर ने 'थलाइवा' के फैंस को बताया कि सुपरस्टार जल्द ही अपनी आत्मकथा को फैंस के बीच ला सकते है।  जिसमें वो ये बताएगें कि किस तरह एक बस के कंडक्टर से फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार तक का सफर तय किया।  साथ ही इसमें वो अपने जीवन के उन घटनाओं के बारे में भी बताएगें जिन्हें उनके फैंस नहीं जानते। 

विज्ञापन
विज्ञापन



निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी दी थी खबर

कुछ समय पहले भी रजनीकांत के आत्मकथा लिखने की जानकारी ' कुली ' के निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी दी थी।  उन्होंने बताया था कि फिल्म  ' कुली ' के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत अपनी आत्मकथा में व्यस्त थे। आगे  निर्देशक ने यह भी कहा कि वो हर रोज रजनीकांत को ' कुली ' के सेट पर कुछ लिखता हुआ देखते थे। 

Superstar Rajinikanth Autobiography Related Update Share By Daughter Soundarya
जेलर - फोटो : सोशल मीडिया
‘जेलर 2’ में आयेगें नजर रजनीकांत 

नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित ‘जेलर 2’ 2023 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विद्या बालन, मिथुन चक्रवर्ती, एस. जे. सूर्या, राम्या कृष्णन और योगी बाबू सहित कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।  फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और विनायकान जैसे कलाकारों के कैमियो भी देखने को मिलेंगे। 'जेलर 2' फिलहाल 12 जून 2026 रिलीज होनी है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed