सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Prabhas fans happy for The Raja Saab release video goes viral

Viral Video: 'द राजा साब' की रिलीज से पहले दर्शक हुए उत्साहित, झूमते-नाचते नजर आए प्रभास के फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Thu, 08 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार

The Raja Saab Viral Video: फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म का पेड प्रीव्यू हुआ। इस मौके पर प्रभास के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जश्न मनाते नजर आए।

Prabhas fans happy for The Raja Saab release video goes viral
वायरल वीडियो - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ के स्टार प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म 'द राजा साब' कल यानी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले आज कई सिनेमाघरों में इसका पेड प्रीव्यू हुआ। इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। कई सिनेमाघरों के बाहर बड़ी संख्या में पब्लिक जमा हो गई, तो कई जगहों पर फैंस ने फिल्म की रिलीज से पहले जश्न मनाया है। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Trending Videos

पोस्टर हाथ में लिए झूमते-नाचते नजर आए फैंस
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू के दौरान उनके फैंस काफी खुश नजर आए। एक्स पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनेमाघरों में प्रभास के फैंस नकली मगरमच्छ लेकर आए। ये उनके जश्न मनाने का एक तरीका है। एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिनेमाघर के बाहर प्रभास के फैंस जमा हैं। कई फैंस ने प्रभास की फिल्म का पोस्टर हाथ में ले रखा है। इस मौके पर कई फैंस झूमते-नाचते नजर आए।
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

फैंस ने जलाई आग, फोड़े पटाखे
एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि संध्या थिएटर के बाहर प्रभास का बड़ा पोस्टर लगा है। इस पर फूल और माला टंगी हुई है। फैंस इसकी तस्वीर ले रहे हैं। वह इसका वीडियो भी बना रहे हैं। कई फैंस खुशी से उछल रहे हैं। एक और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 'द राजा साब' की रिलीज से पहले फैंस काफी खुश हैं। वह सिनेमाघर के बाहर आग जला रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं।
 
 

‘द राजा साब’ के बारे में
प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, संजय दत्त, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘द राजा साब’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed