गणतंत्र दिवस के अवसर पर पैन इंडियन फिल्म 'डेविड रेड्डी' का पोस्टर जारी, धांसू अंदाज में दिखे मनोज मांचू
David Reddy First Poster Out: आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेलुगु स्टार मनोज मांचू की नई एक्शन पैक्ड फिल्म 'डेविड रेड्डी' का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में मनोज मांचू का लुक काफी खूंखार लग रहा है।
विस्तार
तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ में विलेन की भूमिका वाले अभिनेता मनोज मांचू अब अपनी नई एक्शन फिल्म ‘डेविड रेड्डी’ लेकर आ रहे हैं। आज इस पैन इंडिया फिल्म ‘डेविड रेड्डी’ के दो धांसू पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें मनोज मांचू का खतरनाक अंदाज हर किसी को हैरान कर रहा है।
PAN-INDIAN FILM 'DAVID REDDY': MANOJ MANCHU'S FIRST LOOK OUT NOW... On the occasion of #RepublicDay, the makers of the action drama #DavidReddy have unveiled the first look poster.#MariaRiaboshapka plays the female lead.
विज्ञापनविज्ञापन
Set against the backdrop of the #British era,… pic.twitter.com/pYCiQjHdlN — taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2026
साउथ अभिनेता मांचू मनोज दमदार भूमिकाएं चुनकर जबरदस्त वापसी कर रहे हैं। आज 'डेविड रेड्डी' के दो पोस्टर जारी किए गए हैं। दोनों ही पोस्टर में उनका लुक खतरनाक लग रहा है। फिल्म के पोस्टर ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। आज गणतंत्र दिवस पर 'डेविड रेड्डी' के दो पोस्टर जारी किए गए हैं। इसमें मनोज को एक्शन अवतार में दिखाया गया है।
इस अखिल भारतीय फिल्म 'डेविड रेड्डी' में मनोज मंचू के साथ मारिया रियाबोशाप मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं। ब्रिटिश युग की पृष्ठभूमि पर आधारित 'डेविड रेड्डी' का निर्देशन हनुमा रेड्डी यक्कंती ने किया है। इसका निर्माण भरत मोतुकुरी और वेंकट रेड्डी नल्लागंगुला ने वेलवेट सोल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। फिल्म का संगीत रवि बासुर ने दिया है। फिल्म 'डेविड रेड्डी' तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी 'बॉर्डर 2' के सबसे खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग? निर्देशक अनुराग सिंह ने मुश्किल पलों को किया याद....