शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी के साथ रोमांटिक हुए ऋषभ शेट्टी, पहली मुलाकात को किया याद; लिखा नोट
Rishab Shetty: अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर ऋषभ शेट्टी ने पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही एक प्यारा नोट लिखा है। जानिए नोट में क्या है….
विस्तार
फिल्म ‘कांतारा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ से सुर्खियां बटोरने वाले कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। आज ऋषभ शेट्टी की शादी की 10वीं सालगिरह है। इस मौके पर ऋषभ ने पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करके उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं।
ऋषभ ने साझा की रोमांटिक तस्वीरें
ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में ऋषभ पत्नी प्रगति के साथ नजर आ रहे हैं। चारों तस्वीरों में ऋषभ पत्नी प्रगति के साथ रोमांटिक पोज दे रहे हैं। तस्वीरें केक कटिंग के दौरान की है। जहां कैंडल्स के बीच केक रखी हुई है। इस दौरान ऋषभ पत्नी को गले लगाए खड़े हुए हैं।
पहली मुलाकात को किया याद
इन तस्वीरों को साझा करते हुए ऋषभ ने पत्नी प्रगति के साथ पहली मुलाकात को भी याद किया है। कैप्शन में ऋषभ ने लिखा, ‘जीवन के सबसे अच्छे आश्चर्यों में से एक यह था कि मेरी पहली फिल्म स्क्रीनिंग में से एक में मेरी मुलाकात प्रगति से हुई थी। छोटी-छोटी मुलाकातों से लेकर सपनों को साकार करने तक। तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत कहानी जैसा लगता है। प्यार में और भी गहराई तक उतरने के 10 साल पूरे होने और जीवन भर साथ रहने की कामना करते हैं।’
यह खबर भी पढ़ेंः ‘फोटो खिंचाने के बहाने उन्होंने मेरी कमर छुई और फिर…’, मौनी रॉय के साथ एक इवेंट में हुई छेड़छाड़; जताई नाराजगी
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋषभ शेट्टी
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषभ शेट्टी आखिरी बार 'कांतारा चैप्टर 1' में नजर आए थे। वहीं उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो 'जय हनुमान' और 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' जैसी फिल्में शामिल हैं।