सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Vijay Deverakonda Upcoming Movie VD14 Will Gets A Title On 26th January On The Occasion Of Republic Day

विजय देवरकोंडा की ‘VD14’ को लेकर सामने आई नई अपडेट, जानिए कब सामने आएगा फिल्म का टाइटल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 24 Jan 2026 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Vijay Deverakonda’s VD14: विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘वीडी 14’ को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जानिए कब सामने आएगा फिल्म का असली नाम…

Vijay Deverakonda Upcoming Movie VD14 Will Gets A Title On 26th January On The Occasion Of Republic Day
वीडी 14 - फोटो : एक्स@MythriOfficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों रश्मिका मंदाना के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बीच अब विजय देवरकोंडा की अनटाइटल्ड आगामी फिल्म ‘वीडी 14’ को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। जिसमें ये बताया गया है कि फिल्म का टाइटल कब सामने आएगा?

Trending Videos

मेकर्स ने दी जानकारी
मेकर्स की ओर से फिल्म के ताजा अपडेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है। एक्स पर किए गए एक पोस्ट के जरिए ये बताया गया है कि विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म के नाम की घोषणा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाएगी। मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पेड़ पौधे नजर आ रहे हैं और काफी धुंध दिख रही है। इस धुंध में सैकड़ों लोगों की एक लंबी कतार सी दिख रही है। इसके साथ ही लिखा है, ‘शापित जमीन के दिग्गज को 26 जनवरी को एक नाम मिलेगा।’ इसके साथ ही कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है, ‘26 जनवरी की तारीख याद रखिए। आप हमेशा ये नाम याद रखोगे।’ अभी फिलहाल फिल्म ‘वीडी 14’ के नाम से जाना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 



राहुल सांकृत्यान ने किया है निर्देशन
‘वीडी 14’ राहुल सांकृत्यायन द्वारा निर्देशित एक बड़े बजट की पीरियड एक्शन-ड्रामा है। फिल्म की कहानी 1854-1878 के बीच ब्रिटिश औपनिवेशिक काल पर आधारित बताई जा रही है। मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के रायलसीमा के एक योद्धा की भूमिका में होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट और कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। चर्चाएं ये भी हैं कि फिल्म में रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

‘राउडी जनार्धना’ में नजर आएंगे विजय
विजय देवरकोंडा आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी आगामी फिल्म ‘राउडी जनार्धना’ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। बीते दिनों फिल्म का टाइटल रिवील किया गया था।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed