ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा चैप्टर 1' के निर्देशन को लेकर लिखी खास बात, फैंस बोले- 'आप ऑस्कर के हकदार हैं'
Rishab Shetty: कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने आज सोशल मीडिया पर अपनी ब्लॉक्बस्टर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही ऋषभ ने फिल्म के निर्मेशन को लेकर एक खास बात लिखी है।
विस्तार
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' पिछले साल 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं आज ऋषभ ने 'कांतारा चैप्टर 1' की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही एक खास नोट भी लिखा है।
ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'कांतारा चैप्टर 1' की सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में वह आस-पास के लोगों को सीन समझाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ऋषभ ने कैप्शन में लिखा, 'अपने किरदारों को जीवंत बनाना निर्देशन का सबसे अच्छा हिस्सा है।' इसके साथ ही ऋषभ ने आगे लिखा, 'एक नया कर्ज लेना ठीक है।' फैंस ने कमेंट कर लिखा है कि ऋषभ को ऑस्कर मिलना चाहिए। वहीं कई फैंस ने उनकी अगली फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल किए हैं।
View this post on Instagram
'कांतारा: चैप्टर 1' के बारे में
'कांतारा: चैप्टर 1' एक भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो बनवासी के कदंबों के शासनकाल के दौरान सेट की गई है। इसे ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। यह होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित है। यह 2022 की फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।
'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है, खासकर भारतीय और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में, जहां यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है, जिसने भारत में 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये के करीब या उससे भी अधिक की कमाई की, अपने बजट से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमाया और कई रिकॉर्ड तोड़े।
यह भी पढ़ें: 56वें दिन लाखों में सिमटी 'धुरंधर' की कमाई, 'बॉर्डर 2' के तूफान के सामने अभी भी टिकी है रणवीर सिंह की फिल्म