जन्मदिन पर मेकर्स ने ‘टॉक्सिक’ से रिलीज किया यश का लुक, इस किरदार में आएंगे नजर; फैंस को मिला जबरदस्त तोहफा
Yash In Toxic: कन्नड़ स्टार यश की ‘टॉक्सिक’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यश के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। देखिए कैसा है ‘टॉक्सिक’ में यश का लुक…
विस्तार
यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने यश के फैंस को एक तोहफा दिया है। फिल्म से अब तक पांच अभिनेत्रियों का लुक जारी करने के बाद, अब मेकर्स ने यश के किरदार की झलक दिखाई है। आज यश के जन्मदिन के मौके पर यश के किरदार का एक टीजर और लुक जारी किया है। इसमें यश के किरदार का नाम भी सामने आ गया है। इसे देखने के बाद अब फैंस फिल्म के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं।
धांसू अंदाज में नजर आए यश
मेकर्स ने 2 मिनट 51 सेकंड का एक लंबा वीडियो जारी किया है। वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कब्रिस्तान में किसी को दफनाया जा रहा है। वहां मौजूद सभी लोगों के हाथों में हथियार और बंदूके हैं। साथ ही एक फ्लैशबैक स्टोरी भी चल रही है। तभी एक तेज रफ्तार कार वहां आती है और पेड़ से टकराकर रुकती है। कार से एक शराबी निकलता है, जो विस्फोटक सामग्री को वहां पर रखकर और कब्रिस्तान के गेट से कनेक्ट करके चला जाता है। इसके बाद जैसे ही कब्रिस्तान में धमाके होने शुरू होते हैं, वैसे ही कार से यश शर्टलेस निकलते हैं। इसके बाद लॉन्ग कोट और हाथों में बंदूक लिए यश अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आते हैं। यश फिल्म में राया के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स ने इस वीडियो के साथ लिखा है, 'टॉक्सिक से प्रस्तुत करते हैं राया।'
अब तक पांच अभिनेत्रियों के लुक आ चुके हैं सामने
‘टॉक्सिक’ की रिलीज में अभी दो महीने से भी ज्यादा का वक्त है। लेकिन मेकर्स ने अब धीरे-धीरे फिल्म का बज बनाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि अब तक फिल्म से पांच अभिनेत्रियों के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं। इनमें कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और रुक्मणी वसंत के नाम शामिल हैं। अब आज जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने यश के किरदार की भी झलक दिखा दी है। जाहिर है कि एक ओर ये यश के फैंस को तोहफा है, दूसरी ओर ये फिल्म को लेकर बज बनाने का मेकर्स का एक बड़ा मौका भी है।
19 मार्च को रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’
गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। यही कारण है कि पहले दिसंबर 2025 में ही रिलीज होने वाली यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा न हो पाने के कारण टल गई और अब 19 मार्च को रिलीज तय हुई है। हालांकि, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां ‘धुरंधर 2’ की भी रिलीज शेड्यूल है। वहीं दूसरी ओर आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की ‘डकैत’ भी 19 मार्च को ही रिलीज हो रही है। ऐसे में अगर इनमें से किसी फिल्म की रिलीज आगे नहीं बढ़ी, तो 19 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।