सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Yash First Look From Toxic Release Fans React Says Movie Break All Record

‘टॉक्सिक’ में यश का किलर लुक देखकर फैंस हुए फिदा, रिलीज से पहले ही यूजर्स बोले- ‘बॉक्स ऑफिस का असली धुरंधर’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 08 Jan 2026 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार

Yash First Look From Toxic Fans Reaction: यश के फैंस को गुरुवार को एक खास तोहफा मिला। फिल्म ‘टॉक्सिक’ से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया। इस लुक और यश के एक्शन अंदाज पर फैंस फिदा हो गए। 

Yash First Look From Toxic Release Fans React Says Movie Break All Record
फिल्म 'टॉक्सिक' से सामने आया यश का लुक - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से उनका पहला लुक सामने आ चुका है। साथ ही वह फिल्म में कौन सा किरदार निभा रहे हैं, इस बात से भी पर्दा उठ चुका है। मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म ‘टॉक्सिक’ से उनका लुक शेयर किया है। यश के जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा दिया। यश का लुक देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे। सोशल मीडिया पर ‘टॉक्सिक’ को लेकर यश के फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं।

Trending Videos


फैंस ने ‘टॉक्सिक’ को कहा बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर
गुरुवार को फैंस ने जब ‘टॉक्सिक’ में यश का किलर लुक देखा तो वह दीवाने हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘अब सारे रिकॉर्ड ब्रेक होंगे।’ एक अन्य यूजर ने भी कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस का असली धुरंधर, रॉकिंग स्टार।’ इसी तरह एक अन्य फैन ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘यश मैदान में उतर चुका है।’ वहीं कई फैंस ने यश काे जन्मदिन पर खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म ‘टॉक्सिक’ में उनके लुक, स्टाइल, एक्शन को खूब सराहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर 
इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है, मेकर्स के अनुसार फिल्म ने 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जल्द ही इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा। ‘धुरंधर 2’ की टक्कर सिनेमाघराें में यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होगी। यह दोनों फिल्में 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। 

ये खबर भी पढ़ें: जन्मदिन पर मेकर्स ने ‘टॉक्सिक’ से रिलीज किया यश का लुक, इस किरदार में आएंगे नजर; फैंस को मिला जबरदस्त तोहफा

टॉक्सिक में नजर आएंगी कई एक्ट्रेसेस
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में हीरोइन की लाइन लगी है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और तारा सुतारिया जैसी चर्चित एक्ट्रेस नजर आएंगी। इन सभी के लुक भी मेकर्स ने पहले ही शेयर कर दिए हैं। सभी एक्ट्रेस भी बोल्ड और एक्शन अंदाज में नजर आईं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed