Trending Today: 'वाराणसी' के निर्देशक राजामौली हुए ट्रोल, सिंगर एकॉन के साथ बदसलूकी; पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Entertainment News In Hindi: रविवार को बॉलीवुड और टीवी जगत से कई खबरें दिन भर चर्चा में रहीं। सिंगर एकॉन के साथ एक इवेंट में बदसलूकी हुई, वहीं भारती सिंह का बेबी शावर रखा गया। पढ़िए आज दिन में किन-किन खबरों ने सुर्खियां बटोरीं।
विस्तार
शनिवार को फिल्म ‘वाराणसी’ का ग्रैंड इवेंट वाराणसी में किया गया। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट वाराणसी में मौजूद थी। प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए। इवेंट के दौरान ही स्टेज पर राजामौली ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही संभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।’ वह आगे कहते हैं, ‘जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने का सजेशन दिया, तो मुझे बहुत गुस्सा आया।’
पूरी खबर यहां पढ़ें: Rajamouli: फिल्म 'वाराणसी' के इवेंट में राजामौली ने दिया विवादित बयान, यूजर्स ने जमकर लताड़ा, बोले- शर्मनाक
Mahesh Babu as RUDHRA in #VARANASI. pic.twitter.com/YMUjnnytWX
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 15, 2025
एक तरफ फैंस हॉलीवुड सिंगर एकॉन के म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए एक्साइटेड थे। लेकिन कॉन्सर्ट से एक वीडियो हुआ, जिसमें फैंस ने ही उनके साथ बदसलूकी की है। वह गाना गाते हुए फैंस के बीच पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी पैंट खींची। इससे सिंगर असहज हो गए। यूजर्स ने भी इस वीडियो पर रिएक्शन दिए, फैंस के व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स काफी दुखी दिखे। वायरल वीडियो में कॉन्सर्ट के दौरान एकॉन गाना गाते हुए फैंस के करीबी पहुंचे। अचानक इतना करीब एकॉन को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए। इसी बीच कुछ लोगों उनकी पैंट को खींचने लगे। नीचे जाती पैंट को एकॉन संभालते दिखे। वह काफी असहज, परेशान हो रहे थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Akon: 'छम्मक छल्लो' फेम सिंगर एकॉन के साथ बदसलूकी, बंगलुरू में हुए लाइव काॅन्सर्ट में फैंस ने खींची पैंट
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वाराणसी' की पहली झलक दर्शकों के सामने आ चुकी है। निर्देशक राजामौली ने हैदराबाद में आयोजित हुए ग्लोबट्रॉटर इवेंट में इसे रिलीज किया। अभिनेता महेश बाबू के लुक के सिर्फ नेटिजंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी दीवाने हो रहे हैं। अब फिल्म निर्माता करण जौहर, प्रशांत नील के अलावा साउथ अभिनेता ब्रहम्हाजी ने भी फिल्म के फर्स्ट लुक की तारीफ की है।
Take a bow, @ssrajamouli sir!@urstrulyMahesh looks absolutely charming. Super excited ✨#GlobeTrotter #Varanasi https://t.co/qwjABAUAGt
— prashanth Neel (@Prashant_neell) November 15, 2025
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘राजामौली जैसा कोई नहीं..’, करण जौहर से लेकर प्रशांत नील तक; इन सितारों ने ‘वाराणसी’ के टीजर पर लुटाया प्यार
रोहित शेट्टी ने वीकएंड का वार में प्रतियोगी एक तरफ तो खरी-खोटी सुनाई। वहीं वह तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे पर ज्यादा फोकस करते दिखे। एक टास्क रोहित ने दिया, जिसमें करंट ब्लेट प्रतियोगियों को पहननी थी, जिससे हल्टा झटका लगता है। जो भी प्रतियोगी रोहित के सवाल पर झूठ बोलेगा, उसे हल्टा सा झटका लगेगा। इस टास्क में तान्या मित्तल की पोल खुल गईं। वहीं प्रणीत से एक बड़ी बात रोहित शेट्टी ने कही। बिग बॉस 19 में आने पर तान्या मित्तल ने कहा था कि वह बकलावा मिठाई खाने के लिए दुबई जाती हैं। यह बात बिग बॉस के प्रतियोगियों और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई। लेकिन अब यह बात झूठी साबित हुई। दरअसल, तान्या ने रोहित शेट्टी के दिए गए टास्क के दौरान स्वीकार किया कि दुबई ट्रिप वाली बात झूठी थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रोहित शेट्टी ने खोली तान्या मित्तल की पोल, पकड़ा गया बड़ा झूठ; प्रणीत को बोले- शाहरुख और सलमान का बदला…
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। इसी बीच इंडस्ट्री से उनके कई दोस्तों ने मिलकर उनका सरप्राइज बेबी शावर प्लान किया। इस बेबी शावर पार्टी से कई वीडियोज और फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश ने कुछ वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं। इन वीडियोज में बेबी शावर की अंदर की मस्ती देखने को मिल रही है। टीवी एक्टर और राइज एंड फॉल के विजेता अर्जुन बिजलानी भी यहां अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। उन्होंने नकली बेबी बंप लगाया हुआ था, जिसका वीडियो तेजस्वी ने शेयर किया। इसके अलावा भारती के बेबी शावर में केक भी काटा गया जहां जन्नत जुबैर, अली गोनी, जैस्मीन भसीन जैसे सितारे नजर आए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भारती सिंह के बेबी शावर में अर्जुन बिजलानी का दिखा बेबी बंप? सरप्राइज पार्टी से सामने आए मजेदार वीडियोज