सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   sudhir panday exclusive interview on siddhant chaturvedi playing v shantaram biopic

पल भर में गड़बड़ी पकड़ लेते थे वी शांताराम, अभिनेत्री के हादसे का हुआ था असर, पढ़ें निर्देशक से जुड़े किस्से

Kiran Jain किरण जैन
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:01 AM IST
सार

Siddhant Chaturvedi Playing V Shantaram Biopic: हाल ही में भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार वी. शांताराम की बायोपिक की घोषणा हुई। फिल्म में शांताराम का किरदार अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएंगे।
 

विज्ञापन
sudhir panday exclusive interview on siddhant chaturvedi playing v shantaram biopic
वी शांताराम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म के निर्माता और वी शांताराम के बेटे किरण शांताराम ने अमर उजाला को बताया कि इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी और इसमें सिद्धांत की कास्टिंग से वे काफी संतुष्ट हैं। इसी बीच हमने वी शांताराम के साथ फिल्म 'झन्झार' में काम कर चुके वरिष्ठ अभिनेता सुधीर पांडे से बात की। उन्होंने फिल्ममेकर से जुड़े किस्से साझा किए।

Trending Videos


84 की उम्र में भी सेट पर रहते थे
सुधीर बताते हैं, '84 साल की उम्र में भी वह सेट पर हर जगह मौजूद रहते थे। कैमरा हो, लाइट हो, डांस हो या कॉस्ट्यूम... हर चीज पर उनकी नजर रहती थी। वह आगे की सोच रखने वाले फिल्मकार थे। उनके लिए फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को कुछ सिखाने का जरिया भी थीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: 'इक्कीस' के इवेंट में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने दिखाए जलवे, जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को लेकर कही ये बात

sudhir panday exclusive interview on siddhant chaturvedi playing v shantaram biopic
सुधीर पांडे - फोटो : एक्स
एक सेकंड में समझ जाते थे गड़बड़ी
सुधीर ने आगे बताया, ‘शांताराम को काम करते देखना अपने आप में कमाल का अनुभव था। एक बार राज स्टूडियो में शूटिंग चल रही थी। लाइट ठीक से एडजस्ट नहीं हो पा रही थी। तभी शांताराम जी आए, उन्होंने ऊपर की तरफ देखा और एक सेकंड में लाइट की गड़बड़ी समझ गए और उसे ठीक करवा दिया। इसी तरह एक दिन कोरियोग्राफर सरोज खान 20 डांसर्स के साथ रिहर्सल कर रही थीं। सबने एक साथ हाथ उठाया। तभी शांताराम जी बोले- चौथा हाथ गलत जा रहा है। भीड़ में यह छोटी गलती पकड़ पाना आसान नहीं था।’

sudhir panday exclusive interview on siddhant chaturvedi playing v shantaram biopic
सिद्धांत चतुर्वेदी - फोटो : एक्स
रंजना देशमुख के हादसे का बुरा असर
फिल्म 'झन्झार' की शूटिंग के दौरान जब लीड एक्ट्रेस रंजना देशमुख दुर्घटना की शिकार हुईं तो शांताराम पर इसका गहरा असर पड़ा। सुधीर बताते हैं, 'हम शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे तभी खबर आई कि रंजना जी का एक्सीडेंट हुआ है। उनके पैरों में गंभीर चोट आईं और इस हादसे के बाद वो व्हीलचेयर पर ही रहीं। शांताराम जी ने इलाज की पूरी कोशिश की लेकिन हालत ठीक नहीं हो पाई। इस घटना का असर फिल्म और शांताराम जी दोनों पर पड़ा। फिल्म पूरी हुई, लेकिन वैसी नहीं बन पाई जैसी पहले सोची गई थी।'

 

sudhir panday exclusive interview on siddhant chaturvedi playing v shantaram biopic
सुधीर पांडे - फोटो : एक्स
नई पीढ़ी के लिए सीख
सुधीर का मानना है कि यह बायोपिक नई पीढ़ी को शांताराम की सोच और उनके काम की गहराई से रूबरू कराएगी। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी के चयन को लेकर सुधीर ने कहा, ‘वह अच्छे अभिनेता हैं। यह भूमिका आसान नहीं है, लेकिन मेहनत और रिसर्च से इसे निभाया जा सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed