{"_id":"6957aa3e2beb6ce90308ff55","slug":"abhishek-malhan-jia-shankar-romance-rumours-denied-seeks-privacy-bigg-boss-ott-2-2026-01-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जिया शंकर के बाद अब अभिषेक मल्हान ने सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा नाम जोड़ना बंद करें","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
जिया शंकर के बाद अब अभिषेक मल्हान ने सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा नाम जोड़ना बंद करें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Abhishek Malhan Clear Dating Rumours: अभिनेत्री जिया शंकर के बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप रहे अभिषेक मल्हान के साथ डेटिंग की अफवाहों को विराम लगाने के बाद अब यूट्यूबर ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।
अभिषेक मल्हान और जिया शंकर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया के दौर में चर्चित चेहरों की निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों में आ जाती है। ऐसा ही कुछ इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' के रनर-अप रहे अभिषेक मल्हान के साथ देखने को मिल रहा है। उनके और अभिनेत्री जिया शंकर के बीच कथित रिश्ते को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं, जिन पर अब जिया के बाद खुद अभिषेक ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उनका नाम किसी के साथ जोड़ा जाना गलत है और लोग इस तरह की अटकलों से दूर रहें।
जिया-अभिषेक की सगाई की खबर
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अभिषेक और जिया को लेकर सगाई तक की बातें सामने आ रही थीं। इन खबरों के तेज होने के बाद अभिषेक ने सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी और इन सभी दावों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जिस शो का हवाला देकर बार-बार उनके रिश्तों की बातें उठाई जाती हैं, वह अध्याय काफी पहले बंद हो चुका है।
अभिषेक बोले- परिवार भी होते हैं प्रभावित
अभिषेक ने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़े दूसरे लोगों और उनके परिवारों को भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने यह साफ किया कि वह अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों में लाने के पक्ष में नहीं हैं और हमेशा अपने काम पर ध्यान देना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि बिना किसी ठोस आधार के हर साल एक जैसी कहानियां गढ़ना निराशाजनक है।
यह खबर भी पढ़ें: Oh My God 3: अक्षय कुमार के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करेंगी रानी मुखर्जी, इस साल शुरू होगी शूटिंग
उन्होंने यह भी इशारा किया कि सोशल मीडिया पर एक तय पैटर्न के तहत ऐसी चर्चाएं दोहराई जाती हैं, जिसे दर्शक भी अब समझने लगे हैं। अभिषेक ने कहा कि वह न तो ऐसे कयासों को बढ़ावा देते हैं और न ही इस तरह की चर्चाओं का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनका फोकस आगे बढ़ने और सकारात्मक तरीके से अपने करियर को मजबूत करने पर है।
अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?
इन अफवाहों की शुरुआत एक एंटरटेनमेंट अकाउंट की पोस्ट से मानी जा रही है, जिसमें अभिषेक और जिया के रिश्ते को आधिकारिक बताया गया था। हालांकि, इस पोस्ट के बाद मामला और गर्मा गया, लेकिन अब दोनों कलाकारों की ओर से साफ कर दिया गया है कि उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है। गौरतलब है कि अभिषेक और जिया पहली बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' में साथ नजर आए थे। शो के दौरान उनकी दोस्ती को दर्शकों ने पसंद किया, जिसके बाद दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया। शायद इसी वजह से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके रिश्ते को अलग नजरिए से देखने लगे।
Trending Videos
जिया-अभिषेक की सगाई की खबर
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अभिषेक और जिया को लेकर सगाई तक की बातें सामने आ रही थीं। इन खबरों के तेज होने के बाद अभिषेक ने सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी और इन सभी दावों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जिस शो का हवाला देकर बार-बार उनके रिश्तों की बातें उठाई जाती हैं, वह अध्याय काफी पहले बंद हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिषेक बोले- परिवार भी होते हैं प्रभावित
अभिषेक ने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़े दूसरे लोगों और उनके परिवारों को भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने यह साफ किया कि वह अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों में लाने के पक्ष में नहीं हैं और हमेशा अपने काम पर ध्यान देना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि बिना किसी ठोस आधार के हर साल एक जैसी कहानियां गढ़ना निराशाजनक है।
यह खबर भी पढ़ें: Oh My God 3: अक्षय कुमार के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करेंगी रानी मुखर्जी, इस साल शुरू होगी शूटिंग
उन्होंने यह भी इशारा किया कि सोशल मीडिया पर एक तय पैटर्न के तहत ऐसी चर्चाएं दोहराई जाती हैं, जिसे दर्शक भी अब समझने लगे हैं। अभिषेक ने कहा कि वह न तो ऐसे कयासों को बढ़ावा देते हैं और न ही इस तरह की चर्चाओं का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनका फोकस आगे बढ़ने और सकारात्मक तरीके से अपने करियर को मजबूत करने पर है।
अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?
इन अफवाहों की शुरुआत एक एंटरटेनमेंट अकाउंट की पोस्ट से मानी जा रही है, जिसमें अभिषेक और जिया के रिश्ते को आधिकारिक बताया गया था। हालांकि, इस पोस्ट के बाद मामला और गर्मा गया, लेकिन अब दोनों कलाकारों की ओर से साफ कर दिया गया है कि उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है। गौरतलब है कि अभिषेक और जिया पहली बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' में साथ नजर आए थे। शो के दौरान उनकी दोस्ती को दर्शकों ने पसंद किया, जिसके बाद दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया। शायद इसी वजह से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके रिश्ते को अलग नजरिए से देखने लगे।