{"_id":"6956bac87cb3bdcc9b04e62b","slug":"bigg-boss-19-winner-gaurav-khanna-rejects-fame-claims-hard-work-success-story-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गौरव खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- फेम नहीं 20 साल की मेहनत ने दिलाई जीत","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
गौरव खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- फेम नहीं 20 साल की मेहनत ने दिलाई जीत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Gaurav Khanna on Trolling: 'बिग बॉस 19' के विजेता गौरव खन्ना ने हाल ही में अपनी जीत को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर अपना जवाब दिया है। गौरव ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें जीत फेम या चैनल की वजह से नहीं मिली।
गौरव खन्ना
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
'बिग बॉस 19' के फिनाले के बाद जहां एक तरफ गौरव खन्ना के फैंस उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस भी तेज हो गई। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि टीवी इंडस्ट्री में पहले से पहचान और एक बड़े चैनल से जुड़ाव ने उन्हें ट्रॉफी तक पहुंचाया। लेकिन इन तमाम अटकलों पर अब खुद गौरव खन्ना ने खुलकर अपनी बात रखी है।
गौरव खन्ना ने ट्रोलिंग पर की बात
पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस की जीत को लेकर गौरव खन्ना को कुछ यूजर्स की ओर से ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपनी फेम की वजह से शो की ट्रॉफी अपने नाम कर पाए। इसे लेकर एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी जीत किसी चैनल फेस या फेम का नतीजा नहीं, बल्कि दो दशक की लगातार मेहनत और अनुभव का परिणाम है। उनका कहना है कि लोग अक्सर सफलता के पीछे शॉर्टकट ढूंढते हैं, जबकि असलियत में कोई भी उपलब्धि वर्षों की तपस्या के बिना नहीं मिलती। उन्होंने याद दिलाया कि वह पिछले 15 वर्षों से किसी खास चैनल से जुड़े नहीं हैं और उनका करियर सिर्फ एक शो या पहचान तक सीमित नहीं रहा।
यह खबर भी पढ़ें: नेचुरल स्टार नानी ने नए साल में फैंस को दिया खास तोहफा, 'द पैराडाइज' का नया पोस्टर किया जारी
गौरव ने अपनी जर्नी पर भी की बात
टीवी की दुनिया में लंबा वक्त बिताने के बाद बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में उतरना गौरव के लिए आसान फैसला नहीं था। उन्होंने पहले दिन से यह तय कर लिया था कि वह इस शो को किसी से मुकाबला करने की जगह आत्ममंथन और खुद को बेहतर इंसान बनाने का जरिया बनाएंगे। गौरव के मुताबिक, बिग बॉस का घर सिर्फ कैमरों और कंट्रोवर्सी का खेल नहीं है, बल्कि यह मानसिक मजबूती और समझदारी की असली परीक्षा भी लेता है।
50 लाख की इनामी राशी भी मिली
इस जीत के साथ गौरव को न सिर्फ ट्रॉफी मिली, बल्कि 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी हासिल हुई, जो उनके करियर का एक अहम पड़ाव मानी जा रही है। हालांकि, गौरव के लिए यह जीत पैसों या शोहरत से ज्यादा आत्मसंतोष की है। उनका कहना है कि बिग बॉस 19 ने उन्हें खुद को और बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया।
Trending Videos
गौरव खन्ना ने ट्रोलिंग पर की बात
पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस की जीत को लेकर गौरव खन्ना को कुछ यूजर्स की ओर से ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपनी फेम की वजह से शो की ट्रॉफी अपने नाम कर पाए। इसे लेकर एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी जीत किसी चैनल फेस या फेम का नतीजा नहीं, बल्कि दो दशक की लगातार मेहनत और अनुभव का परिणाम है। उनका कहना है कि लोग अक्सर सफलता के पीछे शॉर्टकट ढूंढते हैं, जबकि असलियत में कोई भी उपलब्धि वर्षों की तपस्या के बिना नहीं मिलती। उन्होंने याद दिलाया कि वह पिछले 15 वर्षों से किसी खास चैनल से जुड़े नहीं हैं और उनका करियर सिर्फ एक शो या पहचान तक सीमित नहीं रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: नेचुरल स्टार नानी ने नए साल में फैंस को दिया खास तोहफा, 'द पैराडाइज' का नया पोस्टर किया जारी
गौरव ने अपनी जर्नी पर भी की बात
टीवी की दुनिया में लंबा वक्त बिताने के बाद बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में उतरना गौरव के लिए आसान फैसला नहीं था। उन्होंने पहले दिन से यह तय कर लिया था कि वह इस शो को किसी से मुकाबला करने की जगह आत्ममंथन और खुद को बेहतर इंसान बनाने का जरिया बनाएंगे। गौरव के मुताबिक, बिग बॉस का घर सिर्फ कैमरों और कंट्रोवर्सी का खेल नहीं है, बल्कि यह मानसिक मजबूती और समझदारी की असली परीक्षा भी लेता है।
50 लाख की इनामी राशी भी मिली
इस जीत के साथ गौरव को न सिर्फ ट्रॉफी मिली, बल्कि 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी हासिल हुई, जो उनके करियर का एक अहम पड़ाव मानी जा रही है। हालांकि, गौरव के लिए यह जीत पैसों या शोहरत से ज्यादा आत्मसंतोष की है। उनका कहना है कि बिग बॉस 19 ने उन्हें खुद को और बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया।