{"_id":"688c595c5f2310c5dd0f0b61","slug":"ankita-lokhande-celebrating-husband-vicky-jain-birthday-says-you-is-my-life-is-biggest-blessing-i-love-you-2025-08-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ankita Lokhande: 'जो तुम मेरे हो, तो मैं..', अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को दी जन्मदिन की बधाई; लिखा नोट","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Ankita Lokhande: 'जो तुम मेरे हो, तो मैं..', अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को दी जन्मदिन की बधाई; लिखा नोट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 01 Aug 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
Vicky Jain Happy Birthday: अंकिता लोखंडे के पति और अभिनेता विक्की जैन का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर अंकिता ने फोटो का एक शानदार कोलाज सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही अपने प्यार का इजहार भी किया।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
- फोटो : इंस्टाग्राम@lokhandeankita
विज्ञापन
विस्तार
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के प्रसिद्ध कपल्स में से एक हैं। आज विक्की जैन का जन्मदिन है। इस खास मौके पर विक्की की पत्नी और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया हैंडल पर विक्की को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही अंकिता ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

Trending Videos
अंकिता का पोस्ट
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया और साथ ही अपने पति विक्की को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो तुम मेरे हो, तो मुझे दुनिया से कुछ नहीं मांगना, हैप्पी बर्थडे मेरे विक्की।' इसके आगे अंकिता ने बताया कि वह विक्की से कितना प्यार करती हैं उन्होंने केप्शन में लिखा, 'मैं तुमसे आज, कल, हमेशा-हमेशा के लिए प्यार करती हूं...।' इसके साथ ही अंतिका ने विक्की का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'तुम होने के लिए, मेरे होने के लिए शुक्रिया। तुम्हारा जश्न मनाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।'
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया और साथ ही अपने पति विक्की को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो तुम मेरे हो, तो मुझे दुनिया से कुछ नहीं मांगना, हैप्पी बर्थडे मेरे विक्की।' इसके आगे अंकिता ने बताया कि वह विक्की से कितना प्यार करती हैं उन्होंने केप्शन में लिखा, 'मैं तुमसे आज, कल, हमेशा-हमेशा के लिए प्यार करती हूं...।' इसके साथ ही अंतिका ने विक्की का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'तुम होने के लिए, मेरे होने के लिए शुक्रिया। तुम्हारा जश्न मनाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता और विक्की के बारे में
टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर, 2021 को शादी की थी। उनकी शादी मुंबई में हुई थी। अंकिता और विक्की की शादी में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे। अंकिता और विक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक साथ कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर, 2021 को शादी की थी। उनकी शादी मुंबई में हुई थी। अंकिता और विक्की की शादी में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे। अंकिता और विक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक साथ कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
फैंस के कमेंट्स
अंकिता के अलावा विक्की को उनके फैंस ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक दूसरे के लिए बने', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विक्की सर', एक और फैन ने लिखा, 'सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विक्की भैया', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सर', एक और फैन ने लिखा, 'भाई भाभी।'
यह भी पढ़ें: Goodachari 2: 'गुडाचारी 2' को लेकर अदिवि शेष का खुलासा, इमरान हाशमी को लेकर बताई अहम बात
अंकिता के अलावा विक्की को उनके फैंस ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक दूसरे के लिए बने', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विक्की सर', एक और फैन ने लिखा, 'सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विक्की भैया', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सर', एक और फैन ने लिखा, 'भाई भाभी।'
यह भी पढ़ें: Goodachari 2: 'गुडाचारी 2' को लेकर अदिवि शेष का खुलासा, इमरान हाशमी को लेकर बताई अहम बात