Arjun Bijlani: ‘टफ डिसीजन लेने पड़ते हैं’, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया वीडियो; फैंस को हुई टेंशन
Arjun Bijlani Viral Video: हिंदी टीवी सीरियल की दुनिया के सबसे हिट स्टार अर्जुन बिजलानी अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए दर्शकों के बीच जाने जाते हैं। लेकिन गुरुवार को इस एक्टर ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस को टेंशन हो गई है? क्या अर्जुन अपनी जिंदगी के किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं? या मामला कुछ और है?

विस्तार
‘नागिन’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे कई हिट टीवी सीरियल में लीड रोल निभाने वाले अर्जुन बिजलानी की जिंदगी में अब एक नया मोड़ आने वाला है। उन्हें अपनी जिंदगी के लिए, परिवार के लिए एक मुश्किल फैसला लेना पड़ रहा है। इस बात को वह एक क्रिप्टिक वीडियो मैसेज के जरिए अपने फैंस से भी साझा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए अर्जुन बिजलानी के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस को टेंशन हो गई है।

वीडियो में क्या बोल रहे हैं अर्जुन बिजलानी?
अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए वीडियो में अर्जुन बिजलानी कहते हैं, ‘ जब भी मेरी जिंदगी में कुछ होता है तो मैं आपके साथ शेयर करता हूं। हमेशा मेरे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया। मेरे लिए मेरा परिवार, पत्नी और बच्चे कितने इंपॉर्टेंट हैं। वह जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं। लेकिन कुछ वजहों से मुझे एक अलग रास्ता चुनना पड़ रहा है। मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा कभी कुछ करूंगा। आपको यह बात किसी और से पता चले, तो आपको बता देता हूं। कभी कभी जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती हैं, जब टफ डिसीजन लेने पड़ते हैं। मैं अपनी जिंदगी टफ डिसीजन ले रहा हूं। मीडिया से गुजारिश है कुछ भी अंदाजा ना लगाएं, मैं जल्द ही आपको क्लीयर बात बताऊंगा।’
फैंस ने दिए अर्जुन की वीडियाे पर रिएक्शन
अर्जुन बिजलानी की वीडियो पर कई फैंस ने टेंशन भरे रिएक्शन दिए। एक यूजर लिखता है, ‘क्या हुआ अर्जुन, आपका जो भी फैसला होगा, हम आपको सपोर्ट करेंगे। उम्मीद है कि आपके लिए सबकुछ जल्दी ठीक हो जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या हुआ अर्जुन? सबकुछ ठीक है ना?’ इस और यूजर ने कमेंट किया, ‘प्लीज अर्जुन, जो भी हो, हम आपको सपोर्ट करेंगे, हमें बता दो कि क्या हुआ है?।’
कुछ यूजर ने कहा- पीआर स्टंट है
अर्जुन के फैंस जहां उनके लिए जहां परेशान हैं। वहीं कुछ यूजर को लगता है कि एक्टर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में जा रहा है। इसलिए ऐसी बातें कर रहा है। कमेंट सेक्शन में कई यूजर ने ‘बिग बॉस’ लिखा है।