{"_id":"63fb0f372573bbaf3f0bb913","slug":"bigg-boss-16-fame-shiv-thakare-met-mns-chief-raj-thackeray-at-his-home-photos-goes-viral-on-social-media-2023-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिले 'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिले 'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 26 Feb 2023 01:21 PM IST
विज्ञापन
सार
शिव ठाकरे को जनता ने बिग बॉस के घर में ही नहीं बाहर आने के बाद भी बेशुमार प्यार दिया है। वहीं, अब शिव ठाकरे को मानसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलने का मौका मिला।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ शिव ठाकरे
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
'बिग बॉस 16' को खत्म हुए काफी समय हो गया है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कंटेस्टेंट को आए दिन एक साथ शो की सक्सेस पार्टियों में देखा जा रहा है। बिग बॉस का यह सीजन कई मामलों में पिछले सीजन से काफी अलग था और कंटेस्टेंट को शो के अंदर ही काम मिलना शुरू हो गया। शो के बाद कई सितारों की किस्मत चमकने वाली है, जिसमें शिव ठाकरे का भी नाम है। वहीं, बीते दिन शिव को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मिलने के लिए बुलाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
वायरल हो रही तस्वीर
शिव ठाकरे को जनता ने बिग बॉस के घर में ही नहीं बाहर आने के बाद भी बेशुमार प्यार दिया है। मराठी बिग बॉस के विजेता की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। वहीं, अब शिव ठाकरे को मानसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलने का मौका मिला। सोशल मीडिया पर वायरल होती इस तस्वीर में वह शिव राज ठाकरे के पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि राज ठाकरे बीच में खड़े हैं और उन्होंने शिव के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Akshay Kumar: क्यों बजट की दो फीसदी ओपनिंग भी नहीं ले पाई ‘सेल्फी’, समझिए इन 10 फिल्मों के गिरते कलेक्शन से
मुलाकात पर यह बोले शिव
राज ठाकरे से मुलाकात के बाद शिव फूले नहीं समा पा रहे हैं। उन्होंने अपनी मुलाकात के बारे में कहा कि वह मराठी बच्चों का समर्थन करते हैं और हमेशा उनकी मदद के लिए आगे रहते हैं। वहीं, मनसे भी इन बच्चों का समर्थन करता है और इसलिए उन्होंने राज ठाकरे से मुलाकात की। बता दें कि शिव ठाकरे बिग बॉस के बाद अब खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
Sacchin Shoff Wedding: 42 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने 'तारक मेहता', इंटीरियर डिजाइनर चांदनी संग रचाई शादी