Bigg Boss 16: जबरदस्त ट्विस्ट के साथ 'बिग बॉस' के घर में इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल की एंट्री, क्या होगा खास?
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में धमाल मचाने के लिए इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल एंट्री करने वाले हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्यूट अब्दू रोजिक उनका स्वागत करते दिख रहे हैं।

विस्तार
टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 में पहले दिन से ही बवाल देखने को मिल रहा है। इस सीजन में 'बिग बॉस' खुद आगे आकर कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेल रहे हैं, जिस वजह से सभी खिलाड़ियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आए सेलेब्स के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच अब 'बिग बॉस' के घर में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में एक नई एंट्री होने वाली है।

दरअसल, 'बिग बॉस 16' में इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल एंट्री करने वाले हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी शेयर कर दिया है, जिसमें किली पॉल शो में धांसू एंट्री करते दिख रहे हैं और शो के एंटरटेनमेंट किंग अब्दू रोजिक उनका स्वागत करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किली पॉल अपने हमेशा वाले लुक में डांस करते-करते 'बिग बॉस' के घर में एंट्री लेते हैं और उन्हें देखकर सभी कंटेस्टेंट्स तालियां बजाने लगते हैं। वहीं, सबके बीच से निकलकर अब्दू रोजिक आगे आते हैं और वह किली पॉल के साथ जमकर डांस करते हैं। इसके बाद किली पॉल बाकी तमाम कंटेस्टेंट्स के साथ घर के लिविंग एरिया में डांस करते हैं।
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा ने शिव ठाकरे को कहा बेशर्म, जोरदार बहस के बाद फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस
View this post on Instagram
किली पॉल 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक खास मकसद से आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शो में सब कंटेस्टेंट्स के बीच एक टास्क करवाने वाले हैं। टास्क रील से जुड़ा होगा। घर में दो टीम बनाई जाएगी। पहली टीम के कैप्टन अब्दू होंगे और दूसरी टीम एमसी स्टेन की होगी। इन दोनों के दो सपोर्टर होंगे- शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान। अब इन लोगों को मिलकर घर के बाकी लोगों को अपनी टीम में किसी भी तरह शामिल करना है और फिर रील बनानी है।
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अपनी स्वीमिंग से अब्दु रोजिक ने बनाया सबको दीवाना, वायरल हो रहा क्यूट वीडियो
बता दें कि किली पॉल, अब्दू रोजिक की तरह की तंजानिया के रहने वाले हैं। अब्दू रोजिक सिंगर हैं, जबकि किली पॉल एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। किली पॉल हिंदी फिल्मों के गानों पर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 'मन की बात' में उनका जिक्र कर चुके हैं।